खेल
यह निराशाजनक है… दिल्ली ने की पंजाब की छुट्टी तो छलका शिखर धवन का दर्द, गेंदबाजों को बताया विलेन

धर्मशाला: दिल्ली कैपिटल्स से 15 रन से हारने के बाद आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि उनके गेंदबाज पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 213 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 198 रन ही बना सकी।
दिल्ली के बल्लेबाजों ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाए थे। धवन ने मैच के बाद कहा ,‘यह निराशाजनक है लेकिन मुझे लगता है कि हम पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके। हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे क्योंकि उस समय गेंद मूव कर रही थी ।’ उन्होंने कहा ,‘जब तक लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहा था, हमने उम्मीद बंधी हुई थी । लेकिन गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर स्पिनर से कराने का मेरा फैसला भी उलटा पड़ गया । उससे पहले पावरप्ले में तेज गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद नहीं डाली।’ उन्होंने कहा ,‘हर पावरप्ले में हम 50 . 60 रन दे रहे हैं और विकेट नहीं ले पा रहे । हमें पता था कि पहले दो तीन ओवर गेंद स्विंग करेगी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके ।’
दिल्ली की तूफानी बल्लेबाजी में उड़ा पंजाब
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ हिटिंग ने पंजाब के हाथ से मैच छीन लिया। कप्तान डेविड वॉर्नर से लेकर फिल साल्ट तक सभी बल्लेबाजों ने गजब बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में दिल्ली के लिए पारी का आगाज वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने किया।
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ हिटिंग ने पंजाब के हाथ से मैच छीन लिया। कप्तान डेविड वॉर्नर से लेकर फिल साल्ट तक सभी बल्लेबाजों ने गजब बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में दिल्ली के लिए पारी का आगाज वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने किया।
दोनों ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वॉर्नर ने 46 रन की अच्छी पारी खेली। वहीं टीम में वापसी कर रहे शॉ ने भी इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक (54) जड़ा। इसके अलावा राइली रूसो ने 37 गेंद पर नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के देखने को मिले। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साल्ट ने भी शानदार अंदाज में नाबाद 26 रन बनाए।