खेल

RCB का ‘जानी दुश्मन’ है हैदराबाद, दिए हैं कई बड़े जख्म, क्या इस बार भी तोड़ेगा दिल?

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग स्टेज मुकाबलों का आखिरी हफ्ता चल रहा है, और अब भी सिर्फ प्लेऑफ के लिए एक ही टीम गुजरात टाइटंस क्वालीफाई हुई है। इस समय प्लेऑफ की रेस काफी ज्यादा रोमांचक हो रखी है। आज यानी 18 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के सामने फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगी। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि हैदराबाद इस सीजन से एलिमिनेट हो चुकी है। लेकिन बैंगलोर के पास क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है। गौरतलब है कि हैदराबाद इस मुकाबले में बैंगलोर को हराकर उनका गेम बिगाड़ सकती है, जोकि उन्होंने पहले भी आरसीबी के साथ कई बार किया है।

आरसीबी की सबसे बड़ी जानी दुश्मन है हैदराबाद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब-जब आईपीएल का खिताब जीतने के नजदीक आई है, या प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के नजदीक आई है। तब-तब हैदराबाद की टीम ने उनके अरमानों पर पानी फेरा है। ऐसा एक दो या तीन नहीं बल्कि पूरे पांच बार देखा गया है जब हैदराबाद ने बैंगलोर को अहम मौके पर हराया हो। आइये एक बार उन सभी मौकों पर नजर डालते हैं।

– 2009 आईपीएल फाइनल

आईपीएल 2009 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स के बीच खेला गया था। फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स ने आरसीबी को 6 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था।

-आईपीएल 2012

आईपीएल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला हैदराबाद की फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स के साथ था। अगर बैंगलोर यह मैच जीतने में सफल रहती तो वरह सीधा टॉप 4 के लिए क्वालीफाई कर जाते। लेकिन पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी डेक्कन चार्जर्स ने ऐसा नहीं होने दिया और बैंगलोर का खेल बिगाड़ दिया। हैदराबाद ने उस मुकाबले में आरसीबी को 9 रन से हराया था।

-आईपीएल 2013

आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी मुकाबला जीतना था। अगर वह अपना लास्ट मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नहीं जीतते तो बैंगलोर 18 अंक के साथ चौथे पायदान पर अपना सीजन खत्म करती। लेकिन हैदराबाद ने एक बार फिर बैंगलोर की पार्टी स्पोइल कर दी और केकेआर को हरा दिया, जिसके चलते वह 20 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गए और आरसीबी ने उस सीजन पांचवें पायदान पर खत्म किया।

-आईपीएल 2016 फाइनल

आईपीएल 2016 का फाइनल मैच आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भी डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद ने बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया था। ऐसे में आरसीबी का एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था।

-आईपीएल 2020 एलिमिनेटर

आईपीएल 2020 का एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने हैदराबाद को सिर्फ 132 रन का टारगेट दिया था, जिसको सनराइजर्स ने 6 विकेट और 2 गेंदें रहते हासिल कर लिया था। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस साल बैंगलोर, इस अहम मैच में हैदराबाद को हरा पाती है या नहीं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button