खेल

गावस्कर मुझसे मिलने नहीं आएंगे… वीरेंद्र सहवाग का पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल पर बड़ा बयान

नई दिल्ली: पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएी 2023 कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ विध्वंसक अंदाज में हाफ सेंचुरी जरूर लगाई, लेकिन वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं और उनके मार्गदर्शन के बावजूद पृथ्वी शॉ जैसा टैलेंट कई मैचों में डगआउट में बैठा दिखा। माना जा रहा है कि पृथ्वी नेशनल टीम के लिए अपने अंडर-19 के साथी शुभमन गिल के अलावा रुतुराज गायकवाड़ और जूनियर यशस्वी जायसवाल से पिछड़ गए हैं। अब पृथ्वी शॉ को लेकर महान भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया।


पृथ्वी ने धर्मशाला में शिखर धवन की पंजाब किंग्स पर दिल्ली कैपिटल्स की प्रभावशाली जीत में एक तेज-तर्रार अर्धशतक जड़ा। शॉ ने 38 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। शॉ के बारे में चर्चा करते हुए दिल्ली के पूर्व कप्तान सहवाग ने भारतीय सलामी बल्लेबाज के साथ अपनी बातचीत के बारे में बात की। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 2003-2004 सत्र के दौरान महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मुलाकात के बारे में एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया।


उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में बताया- उन्होंने (पृथ्वी शॉ) मेरे साथ एक एड शूट किया। शुभमन गिल भी वहां थे। उनमें से किसी ने भी एक बार भी क्रिकेट के बारे में बात नहीं की। हम वहां 6 घंटे रहे। अगर आप किसी से बात करना चाहते हैं तो आपको उनसे संपर्क करना होगा। जब मैं टीम में नया था तो मैं सनी भाई (गावस्कर) से बात करना चाहता था। मैंने जॉन राइट से कहा कि ‘मैं अभी भी नया खिलाड़ी हूं, मुझे नहीं पता कि सनी भाई मुझसे मिलेंगे या नहीं’, लेकिन आपको उस बैठक का आयोजन करना चाहिए।
सहवाग ने आगे बताया- राइट ने मेरे लिए 2003-04 में एक डिनर का आयोजन किया और मैंने यह भी कहा कि मेरे साथी आकाश चोपड़ा (साथी ओपनर) भी आएंगे ताकि हम बल्लेबाजी के बारे में बात कर सकें। इसलिए उन्होंने आकर हमारे साथ भोजन किया। तो, आपको वह प्रयास करना होगा। सुनील गावस्कर सहवाग या चोपड़ा आपसे बात करने का प्रयास नहीं करेंगे। आपको उनसे अनुरोध करना होगा।

उन्होंने कहा- अगर शॉ ने ऐसा अनुरोध दिया है तो मुझे यकीन है कि कोई होगा…वह दिल्ली के लिए खेल रहे हैं, इसलिए यदि आप बात करना चाहते हैं तो उसे डीसी के सीओओ से रिक्वेस्ट करिए। क्रिकेट में आप कितने भी टैलेंटेड क्यों न हों। यदि आप मानसिक रूप से बेहतर नहीं हैं, यदि आप मानसिक रूप से फिट नहीं हैं या अपने दिमाग को ट्यून नहीं करते हैं तो आपका कुछ नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button