खेल
तीन दिन में 15 परसेंट उछल चुका है Jindal Saw का शेयर, जानिए कहां तक पहुंच सकती है कीमत

मुंबई: घरेलू शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला। ब्रॉडर मार्केट में अच्छी क्वालिटी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इसमें एक शेयर है जिंदल सॉ लिमिटेड (Jindal Saw Ltd)। इसमें निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी दिख रही है। इसकी बदौलत यह शेयर पांच फीसदी से अधिक तेजी के साथ एनएसई पर 177 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। टेक्निकली इस स्टॉक भारी वॉल्यूम के साथ 84 हफ्ते के कप पैटर्न से बाहर निकल चुका है। इसका वीकली वॉल्यूम एवरेज से अधिक है और सभी मार्केट पार्टिसिपेंट्स के बीच इसमें खरीदारी को लेकर भारी दिलचस्पी दिख रही है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने 20 दिन से डेली मूविंग एवरेज से सपोर्ट लिया है और पिछले तीन दिन में यह करीब 15 फीसदी उछल चुका है।
दिलचस्प बात है कि इसके टेक्निकल पैरामीटर्स सुपर बुलिश जोन में हैं और शेयर में आगे तेजी रहने के संकेत दे रहे हैं। इसका 14 दिन की अवधि का डेली RSI (72.79) सुपर बुलिश जोन में है। इसके MACD ने बुलिश क्रॉसओवर दिया है जो स्टॉक के बारे में पॉजिटिव धारणा दिखाता है। दूसरे मोमेंटम ऑसिलेटर्स और टेक्निकल पैरामीटर्स भी शेयर के पॉजिटिव प्राइस एक्शन के अनुरूप हैं। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में यह शेयर ज्यादा से ज्यादा ट्रेडर्स को अपनी ओर खींच सकता है। इसका अगला रेसिसटेंस 182 रुपये पर है और फिर यह 190 रुपये तक जा सकता है। इस बीच इसका इमिडिएट सपोर्ट 157 रुपये के लेवल पर है। मोमेंटम ट्रेडर्स को आने वाले दिनों में इस स्टॉक पर करीबी नजर रखनी चाहिए।