Kamasin/Banda- विकास नही तो मतदान नहीं :- ग्रामीण (पीड़ित)
ग्रामीण मूल सुविधाओ से वंचित, पूर्व की पन्द्रह सरकारों से उपेक्षित मजरा ?

Kamasin- ग्रामीण मूल सुविधाओ से वंचित, पूर्व की पन्द्रह सरकारों से उपेक्षित मजरा ?
महामहिम राज्यपाल से न्याय दिलाए जाने की क्षेणी मुहिम।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा- आज दिनांक 3 अप्रैल 2024 को किसानों के मंडल स्तरीय नेता बलराम तिवारी के नेतृत्व में कमासिन क्षेत्र के पीड़ित किसानों/महिलाओ का एक दल जिला अधिकारी, बांदा कार्यालय पहुंचा और महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन द्वारा जिला अधिकारी बांदा देते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की।
आजादी के बाद से पूर्ववर्ती सरकारों/वर्तमान सरकार के विकास की जीती जागती मिसाल है,जनपद बांदा में रमाधार सिंह का पुरवा मजरा देवरार ग्रा० सभा पन्नाह ब्लाक कामासिन तहसील बबेरू जनपद बांदा मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित हैं।
रामाधार सिंह का पुरवा मजरा मे आबादी लगभग 500 व्यक्ति की है और मतदाता लगभग 150 है। लगभग 76 वर्ष पूर्व में देश अजाद हुआ था। मगर उक्त मजरे में आज तक वहां के लोग विकास की राह देख रहे है। सड़क,बिजली,शिक्षा,शौचालय,अवास आदि मूल-भूत सविधाओ से मजरे को वंचित रखा गया है चुनाव के समय नेताओं का रामराज्य लाने का कोरा अश्वासन हमेशा मिला है विकास नही,आज भी स्कूली बच्चे 3 से 4 किलो मीटर बरसात में कीचड़ युक्त कच्ची सड़क मे पैदल चल कर स्कूल जाने के लिए विवस हैं मासूम,नहर की पुलिया पूर्णतः क्षतिग्रस्त है बरसात के मौसम में यदि कोई बिमार हो जाये तो मारीज का हि नही तीमारदार का अस्पताल पहुचना कठिन होता है। मजरे के मतदाता को मतदान करने के लिए भी 03 किलो मी० पैदल चलना पड़ता है। मजरे के पीड़ित ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा के दृष्टिगत अपना ही नारा दिया है कि विकास नही तो वोट नही।
अतः महोदया से अनुरोध है कि उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लिया जाये,सड़क,विद्यालय विद्युत,शौचालय,अवास जैसी मूलभूत सुविधाये दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
अन्यथा की स्थिति में हम सभी ग्रामवासी मतदान करने का बहिष्कार करेंगें जिनकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से श्रीमती सुमन,कमला देवी विमला देवी,सेमियां देवी,संतू देवी,मैकी देवी,सकुंतला देवी,देवीदयाल सिंह,सुघरमा सिंह,राकेश सिंह,आकर्ष्य,विरपण, मोतीलाल आदि के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।