मुख्य समाचार

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ ने चली शतरंज की चाल, ताकि ‘पठान’ के दांव को दे सके मात

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म के निर्माताओं ने आज देशभर के मल्टीप्लैक्स सिनेमाघरों में इसके टिकट महज 110 रुपए में बेचने की घोषणा की है। वहीं ‘शहजादा’ के निर्माताओं ने भी ‘पठान’ के मुकाबले को अपनी फिल्म के टिकटों पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर घोषित किया।

पिछले महीने जब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई थी, तब तमाम लोगों की शिकायत थी कि इस फिल्म के टिकट रेट 3डी फिल्मों जितने महंगे हैं। बावजूद इसके इतनी भारी तादाद में लोगों ने पठान को महंगे दामों पर देखा कि फिल्म ने अपनी रिलीज के 22वें दिन 500 करोड़ क्लब में एंट्री करके इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि का जश्न फैंस के साथ मनाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने आज देश के सभी मल्टीप्लैक्स सिनेमाघरों में पर ‘पठान डे’ मनाने का फैसला किया है। इसके तहत किसी भी सिनेमा पर फिल्म का कोई भी शो सिर्फ 110 रुपए में देखा जा सकता है।

फिल्म के टिकट रेट कम करके कार्तिक के लिए मुश्किल खड़ी कर दी

फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि ‘पठान’ के निर्माताओं ने एक तीर से दो शिकार किए हैं। पहला उन्होंने किंग खान के फैंस को दूसरी या तीसरी बार फिल्म को सिनेमा में देखने का मौका दिया है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने आज शुक्रवार को रिलीज हो रही कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ के दर्शकों को अपनी ओर खींचने का दांव भी चल दिया। खास बात यह है कि इससे कार्तिक की फिल्म ‘शहजादा’ के निर्माताओं ने ‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस पर बंपर प्रदर्शन के घबराकर से अपनी फिल्म की रिलीज डेट वैलंटाइंस डे वीकेंड से एक हफ्ता पोस्टपोन करके 17 फरवरी की थी। लेकिन अब ‘पठान’ के निर्माताओं ने ‘शहजादा’ की नई रिलीज डेट अपनी फिल्म के टिकट रेट कम करके कार्तिक के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। हालांकि ‘शहजादा’ के निर्माताओं ने भी ‘पठान’ के सस्ते टिकटों का मुकाबला करने के लिए गुरुवार रात अपनी फिल्म के लिए एक के साथ एक टिकट फ्री का ऑफर घोषित कर दिया। हालांकि यह देखना होगा कि देर से ऑफर निकालने का ‘शहजादा’ को कितना फायदा मिल पाएगा।

‘ऐंट मैन’ और ‘पठान’ के बीच फंसी ‘शहजादा’

इधर 17 फरवरी को पहले से ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की बेहद पॉपुलर एवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म ‘ऐंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया’ रिलीज हो रही है। इसके फैंस के बीच जबर्दस्त क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले वीकेंड के लिए ‘ऐंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया’ के बुधवार रात तक जहां 1,06,452 टिकट बिक चुके हैं। वहीं शहजादा के सिर्फ 25,770 टिकट ही बिके थे। उम्मीद थी कि ‘शहजादा’ की एडवांस बुकिंग 20 हजार टिकट के आसपास रहेगी। फिल्म ‘शहजादा’ के निर्माताओं को यह भी उम्मीद थी कि क्योंकि ‘ऐंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया’ 3डी फिल्म है, इसलिए सिंगल स्क्रीन और 2डी स्क्रीन पर उनकी फिल्म को मसाला एंटरटेनर फिल्म होने के चलते ज्यादा दर्शक मिलेंगे।

फिल्म ‘शहजादा’ का एक के साथ एक फ्री टिकट वाला ऑफर

बता दें कि ‘शहजादा’ साउथ की ‘पुष्पा’ फेम तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘अला बैंकुठपुरमलो’ की ऑफिशल रीमेक है। लेकिन अब ‘पठान’ के टिकट रेट सस्ते होने के कारण ‘शहजादा’ के टिकट काउंटर पर आने वाले दर्शकों के भी दोनों फिल्मों में बंट जाने की संभावना है। बता दें कि फिल्म ‘शहजादा’ का एक के साथ एक फ्री टिकट वाला ऑफर सिर्फ टिकट की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करने पर है। फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि प्रीमियम क्लास के दर्शक पहले ही ‘ऐंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया’ के टिकट एडवांस में बुक करा चुके हैं। वहीं सस्ते टिकट की चाहत में काउंटर पर जाकर टिकट खरीदने वाले दर्शक ‘पठान’ का सस्ता टिकट खरीदना पसंद करेंगे।

क्योंकि तोड़ना है ‘बाहुबली 2’ का रेकॉर्ड

‘पठान’ के बिजनेस पर नजर रखने वाले जानकार इस फिल्म के टिकट सस्ते करने की एक वजह इसके निर्माताओं के कमाई का नया रेकॉर्ड बनाने की चाहत को भी बताते हैं। दरअसल, ‘पठान’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 489 करोड़ और देशभर में 507 करोड़ कमा चुकी है। जबकि दुनियाभर में फिल्म ने अब तक करीब 980 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसे में, उसे ‘बाहुबली 2’ के हिंदी डब वर्जन का कमाई का रेकॉर्ड (511 करोड़) तोड़ने के लिए अभी करीब 21 करोड़ रुपए की कमाई करने की जरूरत है। वहीं दुनियाभर में 1000 करोड़ कमाई के प्रतिष्ठित क्लब में पहुंचने के लिए भी पठान को इतनी ही कमाई की जरूरत है। लेकिन इस हफ्ते रिलीज हो रही नई फिल्मों ‘ऐंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया’ और ‘शहजादा’ के चलते जहां पठान की स्क्रीन एक चौथाई से भी कम रह गई हैं। ऐसे में, ‘पठान’ के निर्माताओं ने चौथे शुक्रवार को अपनी फिल्म के टिकटों की सेल लगाकर दुनियाभर और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलिवुड फिल्म का रेकॉर्ड शाहरुख की फिल्म के नाम करने के लिए यह दांव चला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button