खेल

आज IndusInd Bank, HUL और HDFC Life के शेयरों पर रखें नजर, हो सकता है फायदा

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 92 अंक की बढ़त में रहा। गुरुवार को कीस्टोन रिएल्टर्स (Keystone Realtors), महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services), कैन फिल होम्स (Can Fin Homes) और एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) के शेयरों में तेजी आ सकती है। रुस्तमजी ब्रांड के तहत काम करने वाली रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी कीस्टोन रिएल्टर्स आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी। इसके लिए इश्यू प्राइस 541 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

एलआईसी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के अतिरिक्त 2.01 फीसदी शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी ओपन मार्केट से की गई है। इसके साथ ही कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.01 फीसदी से बढ़कर 7.02 फीसदी हो गई है। कैन फिन होम्स ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 28 नवंबर को बैठक होगी जिसमें अंतरिम लाभांश के पेमेंट से जुड़े प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग को उत्तर प्रदेश में एक प्रोजेक्ट के लिए अडानी रोड ट्रांसपोर्ट की तरफ से एक लेटर मिला है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button