खेलमनोरंजन

7 रन के भीतर खोए आखिरी 4 विकेट, ऐसे विजय हजारे ट्रॉफी जीतने से चूक गई राजस्थान; हरियाणा बनी चैंपियन

राजकोट. अंकित कुमार (88 रन) और कप्तान अशोक मनेरिया (70 रन) के अर्धशतक के बाद सुमित कुमार (तीन विकेट) और हर्षल पटेल (तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत हरियाणा ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को 30 रन से हराया. हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 287 रन बनाए थे, राजस्थान की टीम 257 रन पर ढेर हो गई.

हरियाणा की टीम पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी और उसने खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं राजस्थान की टीम को एक बार फिर निराशा मिली. साल 2006-07 में फाइनल में राजस्थान को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

हर्षल पटेल का दिखा जलवा

हरियाणा की इस जीत में हर्षल पटेल का जलवा देखने को मिला. हरियाणा के 287 रन के जवाब में राजस्थान की टीम एक समय 237 रन के स्कोर पर पांच विकेट आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी, मगर इसके बाद हर्षल पटेल ने कुणाल सिंह राठौड़ (79 रन) के रुप में छठा विकेट लिया. 250 रन के स्कोर पर राजस्थान ने सातवां विकेट गंवाया. हर्षल पटेल ने अजय सिंह (08 रन) को अपना शिकार बनाया, इसके साथ ही राजस्थान की उम्मीदें खत्म हो गई. हर्षल पटेल ने कुल तीन विकेट अपने नाम किए.

हर्षल पटेल आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा थे, मगर आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया. हर्षल पटेल भारत के लिए 25 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 29 विकेट है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button