खेल

अडानी के अच्छे दिन का LIC को फायदा

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर सिर्फ अडानी समूह पर नहीं बल्कि अडानी से जुड़े लोगों पर भी देखने को मिला। अडानी के शेयरों में गिरावट के कारण उसके निवेशकों को भी झटका लगा। अडानी के शेयरों में उतार-चढ़ाव के कारण अडानी के निवेशकों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ देखने को मिला है। अडानी के शेयरों में तेजी लौटी तो उसका असर भी अब एलआईसी के निवेश पर देखने को मिल रहा है। अडानी समूह के शेयरों में बीते हफ्ते शानदार तेजी के बाद आज भी तेजी का असर देखने को मिल रहा है। अडानी के शेयर जबरदस्त तेजी के साथ आज खुले है।


LIC का मुनाफा बढ़ा

अडानी के शेयरों में तेजी के कारण एलआईसी का निवेश बढ़ा है। एलआईसी के निवेश को मुनाफा हुआ है। अडानी समूह की कंपनियों में एलआईसी का निवेश पॉजिटिव हुआ है। अडानी समूह के स्टॉक्स में एलआईसी के निवेश का वैल्यूएशन तेजी के बाद 39000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि बीते हफ्ते एलआईसी का निवेश निगेटिव हो गया था, जिसके बाद से एलआईसी बीमाधारकों की भी चिंताएं बढ़ने लगी थी। अडानी समूह में एलआईसी का निवेश गिरकर 32 हजार करोड़ पर पहुंच गया था। हालांकि अब ये निवेश मुनाफे की ओर बढ़ रहा है। गौरतलब है कि एलआईसी ने अडानी समूह की कंपनियों में करीब 30127 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। 27 जनवरी को इस निवेश की वैल्यू 57142 करोड़ रुपये थी, जो 27 फरवरी को घटकर 32000 करोड़ रुपये के करीब आ गई थी। अब इस निवेश का वैल्यू फिर से बढ़ने लगा है।


LIC और अडानी के बीच खास मुलाकात

अडानी समूह और एलआईसी के बीच खास मुलाकात हुई है। एलआईसी ने अडानी समूह के टॉप मैनेंजमेंट के बीच ये मुलाकात हुई। इस बैठक के बाद एलआईसी अडानी समूह में अपने निवेश को लेकर आश्वस्त है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भी एलआईसी ने कहा था कि वो अडानी समूह में अपने निवेश को जारी रखेगी। बीच-बीच में वो अडानी के टॉप मैनेजमेंट से मुलाकात कर हालात का जायजा लेगी। गौरतलब है कि एलआईसी ने अडानी समूह की 7 कंपनियों में निवेश किया है। इडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसीसी और अंबुजा सीमेंट में एलआईसी ने निवेश किया है।


    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button