उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

MCA छात्र को अगवाकर पीटा फिर मुंह पर की पेशाब, कानपुर पुलिस के सिपाही ने बेहोश होने तक मारा

यूपी के कानपुर में पुरानी रंजिश में पुलिसकर्मी के बेटे और उसके दबंग साथियों ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं. कल्याणपुर निवासी एलआईयू कांस्टेबल के बेटे ने पहले इंस्टाग्राम पर लड़की की आईडी बनाकर अपने विरोधी युवक से दोस्ती की. फिर उसे मैसेज कर मिलने बुलाया. जब युवक अपने दोस्त के साथ तय जगह पर लड़की से मिलने पहुंचा तो दबंग एलआईयू कांस्टेबल के बेटे और उसके साथियों ने दोनों को कार से अगवा कर लिया और करीब चार घंटे तक कार में बंधक बना बुरी तरह पिटाई कर बेसुध कर दिया.

इसके बाद जब इतने में भी मन नहीं भरा तो उनके चेहरे पर पेशाब किया और जूते भी चटवाए. इसके बाद तमंचे से फायरिंग की. जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो एक को कल्याणपुर केसा रोड के पास चलती कार से फेंक दिया जबकि दूसरे को वहां छोड़ा जहां से कार में उठाया था. मामले की जानकारी पर कल्याणपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, हत्या का प्रयास समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.

लड़की बनकर जाल में फंसाया

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के राधापुरम में रहने वाले छात्र आयुष द्विवेदी ने बताया कि कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर दिव्यांशी पांडेय नाम की लड़की से बातचीत हो रही थी. फिर उससे दोस्ती हो गई. सोमवार शाम उस आईडी से मैसेज आया और मिलने को बोला. मिलने की लोकेशन होटल लैंडमार्क के पीछे वाली गली बताई. जिसके बाद आयुष अपने दोस्त अभिषेक सिंह के साथ बाइक से वहां पहुंचा. जहां एलआईयू में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव का बेटा हिमांशु यादव अपने साथी शुभम सोनकर, नंदू, ऋषभ चौहान, मोहित मिश्रा, आयुष और दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ मौजूद थे.

कार में जमकर पीटा, जूते भी चटवाए

आरोपियों ने इन्हें जबरन पकड़कर मारपीट शुरू कर दी और इनोवा कार में खींचकर बैठा लिया. फिर चलती कार में दोनों के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर बंधक बना लिया और लात घूंसों, बेल्ट और डंडे से इतना मारा की सारे शरीर पर निशान पड़ गए. इसके बाद चेहरे पर पेशाब किया और जूते भी चटवाए. लगातार चार घंटे तक गाड़ी में पीटते रहे और उसके बाद आरोपी ने अपने पुलिसकर्मी पिता को बुलवाया और उन्होंने भी उनके साथ मारपीट की.

चलती कार से सड़क पर फेंका

आरोप है कि कनपटी के बगल से तमंचा लगाकर कई फायर भी किए हैं. जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो आयुष को कल्याणपुर में केसा रोड के पास चलती कार से फेंककर भाग गए जबकि उसके दोस्त को वहां गाड़ी से उतार दिया जहां से कार में जबरन बिठाया था. बेसुध आयुष किसी तरह राहगीरों की मदद से कल्याणपुर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. बाकी की तलाश चल रही है. दोनों पक्षों में पहले भी रंजिश के चलते विवाद और केस दर्ज है. मामले में पुलिसकर्मी पर भी आरोप है जिनकी गहनता से जांच हो रही है. फिलहाल उन्हें हिरासत में लेकर निलंबित कर दिया गया है. मामले में नामजद युवकों पर गुंडा एक्ट और जिलाबदर की कार्यवाही की जायेगी. ऐसे गंभीर कृत्य चाहे जो करे और उसका जो भी बैकग्राउंड हो किसी को बख्शा नहीं जायेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button