खेल

निसान की 700000 से ज्यादा कारों को किया जाएगा रिकॉल, जानिए क्या हुई है दिक्कत

न्यूयार्क: निसान (Nissan) की कार आप भी रखते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। निसान ने अपने 7,00,000 से अधिक रॉग और रॉग स्पोर्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी (Rogue and Rogue Sport compact SUVs) को वापस बुलाने (Recall) का फैसला किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये कार ड्राइविंग के समय गलती से बंद हो सकते हैं। यदि किसी कार के साथ ऐसा होता है तो दुर्घटना का भी खतरा रहता है।

क्या हुई है दिक्कत

सीएनएन में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक निसान की कुछ ही कारों में ऐसी दिक्कत आई है। दरअसल, कंपनी ने अमेरिकी बाजार में साल 2016 से 2020 के बीच निसान रॉग और साल 2017 से 2022 के बीच रॉग स्पोर्ट्स कारें बेची थीं। इन कारों में जैकनाइफ-शैली की चाबियां (jackknife-style keys) थीं। यह चाभी किसी मेटल के चाकू या ब्लेड की तरह दिखती है। यह प्लास्टिक की फोब के भीतर छुपी होती है। जब आप बटन दबाते हैं तो कार की चाभी किसी रामपुरी चाकू की तरह बाहर निकल जाती है। इस चाभी में एक इंटरनल ज्वाइंट है, जो कि समय बीतने के साथ कमजोर हो जाती है। इससे चाभी उपयोग के दौरान गलती से मुड़ सकती है। यदि ऐसा तब होता है जब चाभी इग्निशन में लगा होता है तो इसे छूने या बंप करने पर कार बंद हो सकती है।

किन कारों को किया जाएगा रिकॉल

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि रिकॉल का आधार रॉग एस तथा छोटे रॉग स्पार्ट्स एस मॉडल्स ही होंगे। निसान ने अमेरिकी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन National Highway Traffic Safety Administration के पास जो दस्तावेज पेश किए हैं, उसके मुताबिक अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। NHTSA के अनुसार, समाधान उपलब्ध होने के बाद, यह निसान डीलरों द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस बीच यदि किसी कार मालिक को दिक्कत आती है तो कंपनी का कहना है कि वह अपने अधिकृत निसान डीलर से संपर्क करें।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button