सामाजिक
डाक्यूमेंट्री फिल्म “नशा” के कलाकारों को “बुरहानपुर मिडिया क्लब” के पदाधिकारियों ने दी बधाई।

डाक्यूमेंट्री फिल्म “नशा” के कलाकारों को “बुरहानपुर मिडिया क्लब” के पदाधिकारियों ने दी बधाई।
फिल्म “नशा” डाक्यूमेंट्री का आज कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा गुरुसिख मांल में शुभारंभ किया गया, फिल्म में विशेष रूप से अपना किरदार निभा रहे कलाकार जो फिल्म अभिनेता अनिल कपूर और रामपाल यादव के साथ काम कर चुके हनीफ खान को आज “बुरहानपुर मीडिया क्लब” BMC के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान “बुरहानपुर मीडिया क्लब” अध्यक्ष उमेश जंगाले सचिव कलीम खान, उपाध्यक्ष तोताराम खांडेराव, उपाध्यक्ष शकील खान, सह सचिव, दिग्विजय मोकल प्रचार सचिव फैजान अंसारी, सदस्यों में राहिल हुसैन, शेख सोहेब, सोहेल खान, वासीद खान, मोहम्मद राशिद व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।