राजनीति

विकास कार्यों की स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की भेंट

विकास कार्यों की स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की भेंट

बुरहानपुर। रविवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मुलाकात कर बुरहानपुर जिले की विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु मांग रखी। इसमें प्रमुख रूप से विभिन्न गांवों में पहुंच मार्गांे के निर्माण, सिंचाई परियोजना के निर्माण हेतु स्वीकृति एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा के क्रियान्वयन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी विषयों पर चर्चा करते हुए शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने का अश्वासन दिया है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुलाकात के दौरान बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के पहुंच मार्ग हेतु ग्राम ईच्छापुर हाईवे से शमशान घाट तक 1 किमी, ग्राम जम्बूपानी से पांढरी 2.5 किमी, ग्राम पिपरी से एकझिरा-लालपड़ावा 2.5 किमी, रेणुका माता-कलेक्टर मार्ग से छोटी मोहम्मदपुरा 1.5 किमी, ग्राम बंभाड़ा से ग्राम खामनी मार्ग 2 किमी, ग्राम चापोरा से ग्राम बंभाड़ा 4 किमी, ग्राम बहादरपुर से ग्राम पातोंडा 4 किमी, बलड़ी से साग्यामाल, खामला से करूणा फाल्या, खामला से ठाकर, नाचनखेड़ा से पातोंडी, खामनी से दहीहांडी एवं पोद्दार टेक्सटाईल से फतेहपुर इत्यादि मार्गों के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति देने का अनुरोध किया।
*पुराने पुलों का उपयोग कर पानी रोकने हेतु जल संरचना का का किया जाए निर्माण*
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात के दौरान कहा कि बुरहानपुर जिले में अनेक स्थानों पर नए पुलों का निर्माण किया जा चुका है। नए पुलों के निर्माण के बाद पुराने पुल उपयोग में नहीं आ रहे है। उन्होंने सुझाव दिया कि पुराने पुलों का उपयोग कर पानी रोकने हेतु जल संरचना का निर्माण किया जाना उचित होगा इस हेतु यथोचित प्रयास किया जाना चाहिए। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि ताप्ती नदी एवं उतावली नदी पर बड़े पुलों का निर्माण काफी समय पूर्व हुआ है, अब पुराने पुल का उपयोग नहीं किया जाता है। इसका उपयोग जल रोकने हेतु किया जाना चाहिए। कम लागत से पानी रोकने का एक प्रभावी और बड़ा काम हो जाएगा। पुराने पुलों को स्टाम-डेम में परिवर्तित कर जल संरचना का निर्माण किया बेहतर होगा। इससे जल संचय होकर क्षेत्र के भूजलस्तर में वृद्धि हो सकेंगी। ताप्ती नदी पर पुराने पुल की लोकेशन पर पानी रूकना कृषि व नगर में भूमिगत जल पुनर्भरण की दृष्टि से आवश्यक प्रतित होता है। वहीं उतावली नदी पर पुल के समीप नगर निगम का सम्पवेल स्थापित है, यहां से एक दर्जन से अधिक वार्डों में पेयजल सप्लाय होता है। किन्तु लंबे समय से गहराते जलसंकट के कारण वार्डों में प्रतिदिन पेयजल सप्लाय नहीं हो पा रहा है। इस सम्पवेल के समीप जल संरचना निर्माण से क्षेत्र के भू-जलस्तर में वृद्धि होगी और नगर निगम को भी पानी की पर्याप्त उपलब्ध हो सकेंगी। इसी प्रकार नेपानगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुरहानपुर से देड़तलाई मार्ग पर शनि मंदिर के पास सुकी नदी पर स्थित पुराने पुल का उपयोग कर पानी रोकने हेतु जल संरचना का निर्माण किया जाना उचित होगा।

*सिंचाई परियोजना के निर्माण हेतु स्वीकृति की रखी मांग*
पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष बुरहानपुर जिले में अनेक जल संरचनाओं के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति की मांग रखी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत छोटी उतावली नदी पर प्रस्तावित छोटी उतावली मध्यम सिंचाई परियोजना की अनुमानित लागत 133.03 करोड़, सिंचाई क्षमता 4 हजार हेक्टेयर का प्रस्ताव तैयार कर प्रशासकीय स्वीकृति हेतु विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग को प्रेषित किया गया है। योजना की स्वीकृति प्राप्त होने पर जिले की सिंचाई क्षमता में वृद्धि एवं लाभन्वित कृषकों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होने लगेंगी। वहीं शाहपुर के समीप कोलभान तालाब योजना प्रस्तावित है। योजना की अनुमानित कागत राशि रुपए 761.71 लाख एवं सिंचाई 255 हेक्टेयर का प्रस्ताव तैयार कर प्रशासकीय स्वीकृति हेतु विभाग द्वारा मुख्य प्रबंधक कार्यालय को प्रेषित की गई है। इसी के साथ ही अमरावती नदी पर ग्राम खामनी के समीप बैराज की स्वीकृति प्राप्त होने से लगभग 355 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का क्षेत्रवासियों को लाभ प्राप्त होगा। मोहना नदी पर ग्राम सेलगांव एवं देव्हारी के समीप बैराज की स्वीकृति प्राप्त होने और लगभग 355 हेक्टेयर क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। इसी प्रकार श्रीमती चिटनिस ने नेपानगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निम्बापुर-महलगुराड़ा के मध्य तथा हनुमतखेड़ा-सारोला के मध्य उतावली नदी पर स्टॉप डेम निर्माण किए जाने की बात कही।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने अनुरोध किया कि शीघ्रता-शीघ्र मार्गों के निर्माण एवं जल संरचनाओं के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button