क्राइम

गुटखा व्यापारी की दुकान से करीबन साढ़े पंद्रह लाख का पान मसाला चोरी करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मालेगांव सिल्लौद से किया गिरफ्तार।

 

 

 

बुरहानपुर

 

दिनांक- 13/12/22

 

बुरहानपुर ब्यूरो सुभाष सपकाले

 

गुटखा व्यापारी की दुकान से करीबन साढ़े पंद्रह लाख का पान मसाला चोरी करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मालेगांव सिल्लौद से किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने स्टेडियम ग्राउंड के पास स्थित गुटखा व्यापारी की दुकान से करीबन साढ़े पंद्रह लाख का पान मसाला चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकड़ने में एक बार फिर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों ने अहम भूमिका निभाई है। दिनांक 02/11/22 को फरियादी आशीष बुधरानी ने थाना कोतवाली पर शिकायत की कि कोई अज्ञात चोर उनकी पान मसाला की दुकान से रात के समय शटर उचकाकर रजनीगंधा पाउच के 34 कार्टून व सिस्टम पान मसाला के दो बोरे चोरी कर ले गया है। फरियादी की शिकायत पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 445/22 धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। आरोपी चोर की तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमे आरोपी महिंद्रा पिकप लोडिंग वाहन से चोरी करने आते व जाते समय स्टेडियम के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। घटना स्थल के पास, बस स्टेण्ड़ , शिकारपुरा , शाहपुर , अंतुर्ली फाटा , इच्छापुर , निंभोरा के सीसीटीवी फुटेज टीम व्दारा दैखने पर उपरोक्त पिकप वाहन वागोडा ,फैजपुर , भुसावल , जामनेर होते हुए मालेगाँव महाराष्ट्र जाना पाया गया । फुटेज बोदवड तिराहे पर एवं मालेगाँव सिल्लौड पुलिस को दिखाने पर आरोपी गण मे आसीफ एवं सोनू को स्थानीय पुलिस व्दारा पहचाना गया बाद पिकप वाहन मालीक की तलाश करते पिकप वाहन मालिक के व्दारा उपरोक्त वाहन सिल्लौड निवासी ईमरान को बैचना बताया । तब पुलिस टीम व्दारा आरोपी *(1)आसीफ पिता सईद अहमद निवासी रमजान पुरा मालेगाँव* को गिरफ्तार किया गया जिसके व्दारा अपने साथियो के साथ चोरी की घटना करना स्वीकार किया आसीफ के कथन के आधार पर आरोपी *(2)मुजाहिद पिता शेख सलीम निवासी नागछाप मालेगाँव* के कब्जे से पिकप वाहन क्रमांक MH 48 AG 1278 जप्त किया गया एवं आरोपी आसीफ के कब्जे से 04 नग बडे कार्टुन रजनीगंधा पानमसाले के एवं आरोपी *(3)ईरफान पिता शेख ईसा उम्र 38 साल निवासी सिल्लौड* से 03 नग बडे कार्टुन रजनीगंधा पान मसाले के कुल कीमती 03 लाख रुपये के जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिन्हे आज बुरहानपुर न्यायालय पेश किया जावेगा । गिरफ्तार आरोपियो ने पुछताछ मे चोरी मे शामील अपने 04 साथियो के नाम बताये जो 01- शेख ईमरान पिता शेख ईसा निवासी सिल्लौड 02- शेख निसार पिता शेख ईसा निवासी सिल्लौड 03- शेख सत्तार पिता शेख ईसा निवासी सिल्लौड 04- सोनु उर्फ सैय्यद हुसैन पिता सैय्यद हबीब निवासी मालेगांव है । आरोपीयो की गिरफ्तारी मे उपनिरीक्षक मनीष पटेल , सउनि अजेश जायसवाल , उनि राजा तिवारी , प्रआर नईम , प्रआर हिम्मत , प्रआर विक्रम व सायबर टीम आरक्षक दुर्गेश , सत्यपाल का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button