बुरहानपुर के शाहपुर में पड़वा पर आयोजित मेले में शामिल हुए सांसद श्री पाटील देखी पाड़ो की टक्कर

बुरहानपुर के शाहपुर में पड़वा पर आयोजित मेले में शामिल हुए सांसद श्री पाटील देखी पाड़ो की टक्कर
बुरहानपुर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शाहपुर में दीपावली के दूसरे दिन पड़वा पर भरने वाले मेले में खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील,पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले, पूर्व निगमाध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सांसद प्रतिनिधि श्री अदित्य प्रजापति, श्री मनोज टंडन,,श्री प्रकाश काले, डॉ दीपक वाभले शामिल हुए। शाहपुर मेला समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा मंशाराम, श्री वीरेंद्र तिवारी, श्री लक्ष्मण महाजन, श्री बंडू देशमुख, श्री मनोज चौधरी, श्री विनोद चौधरी द्वारा शॉल श्रीफ़ल से सांसद श्री पाटील का अभिनंदन किया गया । उल्लेखनीय है,की दीपावली के पड़वा में अमरावती नदी के मैदान पर पाड़ो की टक्कर का आयोजन किया जाता है, वर्षों से चले आ रहे इस आयोजन में हजारों की तादाद में मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र से भी लोग शामिल होते हैं।