खेल

Paytm नहीं बल्कि इन स्टार्टअप कंपनियों को हुआ है सबसे ज्यादा घाटा, यहां देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: देश में हाल के वर्षों में स्टार्टअप कंपनियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। लेकिन इनमें से अधिकांश कंपनियां घाटे में चल रही हैं। बायजू (Byju’s), पेटीएम (Paytm), ओयो (OYO), फोनपे (PhonePe) और भारतपे (BharatPe) देश के दिग्गज स्टार्टअप माने जाते हैं। पेटीएम नवंबर 2021 में 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था लेकिन यह शेयर कभी भी इसके आसपास नहीं पहुंच पाया। कंपनी अगले कुछ साल में प्रॉफिट में आने की उम्मीद कर रही है। स्टार्टअप कंपनियों में घाटे की बात आती है तो सबसे पहले पेटीएम का नाम दिमाग में आता है। लेकिन सच में ऐसा नहीं है। पेटीएम सबसे ज्यादा नुकसान में चल रही स्टार्टअप कंपनियों की लिस्ट में नौवें नंबर पर है। तो फिर पहले नंबर पर कौन है?

    मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के आंकड़ों के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2022 में सबसे ज्यादा घाटे में भारतपे रही। कंपनी डिजिटल पेमेंट प्रोवाइटर कंपनी को इस दौरान 5,594 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इसमें 4,782 करोड़ रुपये का एक्स्ट्राऑर्डिनरी लॉस शामिल हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फार्मईजी (PharmEasy) है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को 3,992 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इसमें 1,261 करोड़ रुपये का वन टाइम लॉस शामिल है। फूड एग्रीगेटर स्विगी (Swiggy) को 3,629 करोड़ रुपये, मीशो (meesho) को 3,248 करोड़ रुपये, उड़ान (udaan) को 3,076 करोड़ रुपये, शेयरचैट (ShareChat) को 2,988 करोड़ रुपये, अनएकैडमी (Unacademy) को 2,848 करोड़ रुपये और डेलीहंट (dailyhunt) को 2,563 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।


    पेटीएम का घाटा

    इस लिस्ट में पेटीएम नौवें नंबर पर है। कंपनी को पिछले साल 2,325 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। फोनपे को 2,014 करोड़ रुपये, ओयो को 1,940 करोड़ रुपये, कार्स24 को 1,834 करोड़ रुपये, क्रेड को 1,280 करोड़ रुपये और जोमैटो को 1,209 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इसमें उन स्टार्टअप कंपनियों का डेटा शामिल नहीं है जिन्होंने अपनी कमाई के बारे में मिनिस्ट्री को जानकारी नहीं दी है। इनमें देश की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी बायजू, अपस्टॉक (Upstox), और रेजरपे (Razorpay) शामिल हैं।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button