खेल

अब मुकेश अंबानी का लॉन्ग जंप, अमीरों की टॉप 10 लिस्ट में किया कमबैक

नई दिल्ली:रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने लंबे वक्त के बाद दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की टॉप 10 लिस्ट में वापसी की है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट (Forbes Real Time billionaires list) के मुताबिक मुकेश अंबानी फिर से अमीरों की लिस्ट में 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी 83. 2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आज अमीरों के टॉप 10 में शामिल हो गए है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में बुधवार को 1.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई।

अंबानी का कामबैक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में पिछले 24 घंटे में 1.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इस तेजी के साथ मुकेश अंबानी की संपत्ति खबर लिखे जाने तक 83.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई। अंबानी के नेटवर्थ में तेजी आई और वो फोर्ब्स के अरबपतियों की लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने दो पायदान की छलांग लगाई। अंबानी 12वें नंबर से 10वें नंबर पर पहुंच गए। 83.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन हुए है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी एकलौते भारतीय हैं, जो फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप 10 में बने हुए हैं। इससे पहले गौतम अडानी भी इस लिस्ट में थे, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद उनकी संपत्ति घटकर आधी हो गई और इस रैंकिंग लिस्ट में वो पिछड़कर 17वें नंबर पर पहुंच गए।

    2018 से हर साल बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति

    मुकेश अंबानी के नेटवर्थ का चार्ट देखें तो साल 2018 से उनकी संपत्ति लगातार बढ़ी है। वर्ल्ड बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक साल 2018 में उनका नेटवर्थ 3.3 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। साल 2019 में मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 4.1 लाख करोड़ पर पहुंच गया था। साल 2020 में अंबानी की संपत्ति बढ़कर 7 लाख करोड़ पर पहुंच गई थी। वहीं साल 2022 में उनका नेटवर्थ 7.48 लाख करोड़ पर पहुंच गया था।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button