पंजाब
दिवाली की रात पाकिस्तान ड्रोन घुसा, बीएसएफ ने किये फायर; पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

फिरोजपुर। बीएसएफ के जल्लोके बीओपी पर दीपावली की रात 10:18 बजे पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन के आने की आवाज सुनाई दी। बीएसएफ जवानों ने मुस्तैदी करते हुए ड्रोन की तरफ 7 राउंड फायर किए और दो इलू बम चलाए।
इस दौरान ड्रोन उधर से वापिस चला गया। बीएसएफ और पुलिस द्वारा आसपास के गांवों के सर्च अभियान चलाया जा रहा है।