खेल

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मारी पैर में गेंद, गुस्से से लाल हुए अंपायर अलीम डार

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा गए दूसरे वनडे में बुधवार को एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। मैदान पर मौजूद अंपायर अलीम डार पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम जूनियर का थ्रो उनके दाहिने टखने में लग गया। इसके बाद डार गुस्से से लाल होते दिखे। हालांकि, जब पाकिस्तानी फील्डर ने मजाकिया तौर पर उन्हें पैरों में मसाज दी तो मामला सामान्य हो गया।

यह घटना 36वें ओवर के दौरान हुई जब ग्लेन फिलिप्स ने हारिस राउफ की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर शॉट लगाया। वसीम ने गेंद उठाई और गेंद फेंकी जो अंपायर के पैर में जा लगी। गेंद लगने के बाद डार ने अपने पास मौजूद जर्सी को जमीन पर फेंक दिया। वह दर्द में थे। इस पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और अन्य को हंसते देखा गया। इसके बाद गेंदबाज नसीम शाह ने मामला संभालते हुए डार के दाहिने पैर की मालिश की।

कराची में दूसरे डे-नाइट अंतरराष्ट्रीय मैच में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के शतक लगाने के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 261 पर ऑल आउट कर दिया। स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड एक समय 29.5 ओवरों में एक विकेट पर 183 रन बनाकर मजबूत थे, लेकिन फिर धड़ाधड़ विकेट गिरे। न्यूजीलैंड ने कोनवे (101) और केन विलियमसन (85) के बीच दूसरे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की थी।

जवाब में हालांकि पाकिस्तान टीम 43 ओवरों में सभी विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान बाबर आजम ने 114 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली, जबकि आगा सलमान ने 25, मोहम्मद रिजवान ने 28 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रासवेल और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button