जान लें बदले रूट को, पटना वालों ध्यान दें… घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक का हाल

पटना। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को होने वाले शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भारी भीड़ रहेगी। इसको देखते हुए गांधी मैदान से जुड़े 11 मार्गों पर व्यावसायिक वाहन, आटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा।
बिना प्राधिकार वाले किसी भी वाहन का परिचालन नहीं होगा
मैदान के चारों ओर बिना प्राधिकार वाले किसी भी वाहन का परिचालन नहीं होगा। यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग से आवागमन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ट्रैफिक पुलिस को प्रतिनियुक्त किया है।
यहां होगी अभ्यर्थियों की वाहनों की पार्किंग
जेपी गंगा पथ और गांधी मैदान में पार्क होंगी 702 गाड़ियां नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने वाले अभ्यर्थी जिन वाहनों से आ रहे है, उनकी पार्किंग की व्यवस्था अलग अलग स्थानों पर की गई है। वहीं 27 जिलों से 702 वाहनों से अभ्यर्थियों को पटना लाया जा रहा है।
बख्तियारपुर, फुतहा से आने वाली 358 गाड़ियों को गोरिया टोली और भट्टाचार्या मार्ग होते हुए गांधी मैदान में पार्क किया जाएगा। वहीं बिहटा, एम्स गोलंबर, जेपी सेतु से आने वाली 345 वाहनों को जेपी गंगा पथ पर पार्क किया जाएगा।
बुधवार शाम प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि और आइजी राकेश राठी ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया था। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए प्लान बनाकर काम का निर्देश दिया था।
मीडिया की पार्किंग की व्यवस्था
मीडिया की गाड़ी गेट नंबर 13 से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल में खड़ी होगी। इसी तरह अभ्यर्थियों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में जाने की अनुमति होगी। मैदान के चारों तरफ ठेला या अवैध पार्किंग नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए चारों तरफ ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा।
गांधी मैदान के आसपास तैनात रहेंगे एक हजार जवान
गांधी मैदान के अंदर और बाहर सुरक्षा के मद्देनजर एक हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों मुख्य मार्ग पर तैनात किया गया है। गांधी मैदान सहित अन्य थाना क्षेत्रों में जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए सभी थानेदारों को क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया गया है। थाने की पुलिस भी ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करेगी।
अनीसाबाद गोलंबर, एम्स, गोरिया टोली, जेपी सेतु, जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, बिहटा, जीरो माइल पर ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही बिहटा, जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु पर क्रेन की व्यवस्था की गई है।
जान लें वाहनों के बदले हुए रूट को
बारी पथ पर ठाकुरबाड़ी मोड़ से गांधी मैदान आने वाले वाहनों को नाला रोड की ओर से जाना होगा। l नेहरू मार्ग (बेली रोड) से गांधी मैदान आने वाले वाहन बुद्ध मार्ग से गोलघर तक जा सकेंगे। गांधी मैदान की ओर आने-जाने वाले वाहनों को पुलिस लाइन तिराहा से वापस राजापुर पुल की ओर जाना होगा।
राजापुर पुल से गांधी मैदान की ओर जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को राजापुर पुल से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। भट्टाचार्या चौराहा से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को नाला रोड, पीरमुहानी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। एसपी वर्मा रोड दक्षिण से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को भट्टाचार्या चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। मीठापुर न्यूबाईपास मोड़ से करबिगहिया की ओर और पुरानी बाइपास में आने वाले वाहनों को जीरो माइल की ओर डायवर्ट।
अगमकुआं आरओबी की ओर आने वाले वाहनों को जीरोमाइल, न्यू बाईपास में डायवर्ट किया जाएगा। अगमकुआं आरओबी के उपर से पुरानी बाइपास आने वाले वाहनों को पटना साहिब स्टेशन की ओर डायवर्ड किया जाएगा। चितकोहरा गोलंबर दक्षिण से हार्डिंग रोड में आने वाले वाहनों गर्दनीबाग, अनीसाबाद की ओर डायवर्ड किया जाएगा। अनीसाबाद गोलंबर से चितकोहरा की ओर आने वाले व्यावसाियक वाहनों को बेउर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
गांधी मैदान के आसपास 91 कैमरों से रखी जाएगी नजर
पटना स्मार्ट सिटी की इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से गांधी मैदान के अंदर एवं बाहर लगे 91 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की सतत निगरानी की जाएगी। गांधी मैदान के चारों ओर 91 कैमरे लगाए गए हैं।