बिहार

नीतीश कुमार के मानसिक संतुलन पर KC Tyagi कह गए बड़ी बात, जदयू नेता ने विपक्ष को सुनाई खरी-खोटी

पटना। बिहार विधानसभा में नीतश कुमार के ‘गंदी बात’ वाले बयान को लेकर मचे बवाल के बाद अब इस मामले में जदयू नेता केसी त्यागी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

उन्होंने विपक्ष (भाजपा) को घेरते हुए कहा कि जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी होने के बाद विपक्ष के कुछ नेताओं का मानसिक संतुलन खराब हो गया है।

उन्होंने विपक्ष (भाजपा) को घेरते हुए कहा कि जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी होने के बाद विपक्ष के कुछ नेताओं का मानसिक संतुलन खराब हो गया है।

बता दें कि नीतीश के प्रजनन दर को लेकर दिए गए बयान और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी को लेकर सदन में कही गई बातों के बाद विपक्ष ने उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने के आरोप लगाए थे।

केसी त्यागी ने क्या कहा?

केसी त्यागी ने शुक्रवार को इन्हीं आरोपों को लेकर विपक्ष पर पटलवार किया है। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए त्यागी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने जातिगत गणना के आंकड़े प्रचारित और प्रसारित किए हैं। उसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं के मानसिक संतुलन जरूर खराब हो गए हैं।

सीएम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश का मानसिक संतुलन इतना सही है और इतना टिकाऊ है कि 90 साल के बाद जो सामाजिक न्याय की टकटकी लगाए देख रही ताकतें थीं। उनके चेहरे पर एक विश्वास की झलक दिखाने का काम नीतीश कुमार ने किया है।

नीतीश कुमार के बयान पर मचा बवाल

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में प्रजनन दर को लेकर बयान देने के बाद से ही बिहार की सियासत में बवाल मचा हुआ है।

हालांकि, सीएम की पार्टी जदयू और महागठबंधन में शामिल राजद के नेताओं ने नीतीश कुमार का बचाव किया है। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने इसे लेकर कहा भी था कि गलती से उनके मुंह से निकल गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button