खेल

बाहर टप्पा और सीधे अंदर गेंद, लाल-काली मिट्टी वाली इंदौर की पिच ने टीम रोहित पर कर दिया ‘लाल जादू’

इंदौर, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया मेहमान टीम की घूमती गेंदों के सामने भींगी बिल्ली बन गई। क्या रोहित शर्मा, क्या रविंद्र जडेजा और क्या विराट कोहली सब लाल पिच पर टर्न लेती गेंदों के सामने घुटने टेक गए। भारत के बल्लेबाजों को स्पिन खेलने का मास्टर माना जाता है। लेकिन नेथन लायन की बल खाती गेंदों ने सभी दिग्गजों की पोल खोलकर रख दी है। लाल और काली मिट्टी से बनी इस पिच पहले ही सेशन से ऐसी टर्न लेनी शुरू हुई कि भारतीय बल्लेबाज इस पिच पर कत्थक करते दिखे।

पिच है कि क्या?

इंदौर की पिच को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि ये स्पिनरों के लिए स्वर्ग है। हुआ भी ऐसा ही। मैच शुरू होते ही स्पिन अटैक चालू हुआ और फिर तो लाल गेंद ने लाल रंग वाली पिच पर जो कोहराम मचाना शुरू किया तो उससे भारतीय बल्लेबाज पार नहीं पा सके। गेंद तो ऐसे टर्न हो रही थी कि पूछो मत। ऑफ स्टंप के बाहर टप्पा खाकर गेंद लेंग स्टंप के बाहर निकल रही थी। न भारतीय बल्लेबाजों के पैर चल रहे थे और न बैट सही लाइन में आ रही थी। क्योंकि ये स्पिन का जादू था।

कभी बायें से कभी दायें से सर्र!

स्पिन का खौफ का आलम ये था कि भारतीय बल्लेबाज के अगल-बगल से गेंद सर्र से निकल जा रही थी। जैसे-जैसे धूप बढ़ी पिच में टर्न और बढ़ गई। लाल मिट्टी वाली इस पिच को देखकर ही लग रहा था कि ये बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित होगी। इंदौर के होल्कर मैदान पर यह तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज के मैच से पहले यहां दो और टेस्ट मैच खेले गए थे। 2016 में 8-11 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने 321 रन से जीत दर्ज की थी।

2016 में अश्विन ने किया था कमाल

इस टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंजिक्य रहाणे के 188 रन की बदौलत 7 विकेट पर 557 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में 299 रन ही बना पाई। पहली पारी में आर अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए थे जबकि जडेजा को 2 विकेट मिले। दूसरी पारी में 474 रन के टार्गेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज 153 रन पर आउट हो गई। इस पारी में अश्विन ने 7 जबकि जडेजा ने 2 विकेट लिए। यह टेस्ट महज 4 दिनों में ही खत्म हो गया था। वहीं 2019 में 14-16 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने मुकाबला खेला था। भारत ने यह मुकाबला पारी और 130 रन से जीता था। इस मैच में भी अश्विन ने कमाल किया था। उन्होंने दोनों पारियों में 5 विकेट हासिल किया था।

स्पिनरों का यहां रहता है जलवा

इंदौर की पिच पर स्पिनरों का जलवा रहता है। वैसे भी लाल मिट्टी वाली पिच जल्द ही टूट जाती है। ऐसे में यहां गेंद जबरदस्त स्पिन करती है। जिस तरह से भारतीय पारी यहां लड़खड़ाई है, वैसे में लग रहा है कि यहां भी मैच कहीं 3 दिन में ही खत्म न हो जाए। क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया के पास लायन और मर्फी है तो भारत के पास अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल हैं। कोई बड़ी बात नहीं होगी कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी भारतीय स्पिनरों के सामने पानी मांगते नजर आए। फिलहाल पहली पारी में मेहमान टीम ने मेजबान टीम पर बढ़त तो ले ही ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button