मुख्य समाचार

Kangana Ranaut के ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन! दलाई लामा और जो बिडेन से जुड़ा मीम शेयर करना पड़ा भारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से जुड़ा एक मीम शेयर करना भारी पड़ गया। उनके पाली स्थित ऑफिस के बाहर कुछ लोग धरना-प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर किया और सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि वो किसी का दिल नहीं दुखाना चाहती थीं। बस वो सिर्फ एक मजाक था!


Kangana Ranaut ने अपनी सफाई में लिखा, ‘बौद्ध लोगों का एक ग्रुप पाली हिल में मेरे ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट कर रहा है। मेरा मतलब किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। ये बिडेन के दलाई लामा के दोस्त होने के बारे में एक हार्मलेस मजाक था… कृपया मेरे इरादों को गलत न समझें।’ अपने पोस्ट में कंगना ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है।

कंगना ने दी सफाई

36 साल की एक्ट्रेस ने ये भी लिखा, ‘मैं बुद्ध की शिक्षाओं में विश्वास करती हूं और परम पावन 14वें दलाई लामा ने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा में बिताया है… मेरे पास किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं है… इतनी गर्मी खड़े न हों। कृपया घर जाएं।’
कंगना ने शेयर किया था मीम
इससे पहले 12 अप्रैल को कंगना ने एक मीम ट्वीट किया था, जिसमें दलाई लामा और जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को दिखाया गया था और लिखा था, ‘दलाई लामा का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम्म्म दोनों को वही बीमारी है, निश्चित रूप से दोनों की दोस्ती हो सकती है।’

बच्चे को किया था लिप-किस, हुई थी आलोचना

दलाई लामा फरवरी महीने में धर्मशाला के Tsuglagkhang मंदिर में लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक बच्चे ने दलाई लामा को गले लगाने की रिक्वेस्ट की। इसके बाद दलाई लामा ने कथित तौर पर पहले लड़के के गालों पर किस किया और फिर लिप-किस किया और फिर अपनी जीभ बाहर निकालकर उसे Suck करने के लिए कहा। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया था। लोग हैरान थे। उनकी काफी आलोचना भी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button