मुख्य समाचार

यूपी के दारोगा की दहाड़ लेकर आए हैं रणदीप हुड्डा, धमाका है ये नई वेब सीरीज!

ओटीटी की दुनिया में ‘जियो सिनेमा’ ने अपनी धमक बढ़ाने के लिए हाल ही सब्‍स‍िक्रिप्‍शन बेस्‍ड प्रीमियम सर्विस का ऐलान किया है। इसके तहत IPL मैच से लेकर दर्शकों को ‘गेम ऑफ थ्रोन्‍स’ जैसे HBO के सुपरहिट शोज भी देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं, इस प्‍लेटफॉर्म ने अब ऑरिजनल वेब सीरीज और शोज की भी नई लाइनअप तय की है। इसी कड़ी में रणदीप हुड्डा की नई वेब सीरीज ‘इंस्‍पेक्‍ट अविनाश’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। कहानी 1990 के दशक के उत्तर प्रदेश की है, जहां अविनाश मिश्रा नाम के दारोगा की दहाड़ से माफिया की हालत पस्‍त है।


Inspector Avinash Web Series: रणदीप हुड्डा ने पिछले दिनों ‘CAT’ से नेटफ्ल‍िक्‍स पर वेब सीरीज की दुनिया में डेब्‍यू किया था। अब वह एक बार‍ फिर एक्‍शन अवतार में नजर आने वाले हैं। नीरज पाठक के डायरेक्‍शन में बनी ‘इंस्‍पेक्‍टर अविनाश’ एक सच्‍ची घटनाओं पर आधारित है। यह यूपी पुलिस के अफसर अविनाश मिश्रा की कहानी है, जो 1990 के दशक में अपने कारनामों के लिए खासे मशहूर थे। अविनाश ने उस दौर में हथियार माफिया को चुनौती दी थी। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अविनाश से अपराध‍ियों में खौफ का माहौल था। ट्रेलर में एक जगह Randeep Hooda कहते हैं, ‘मैं शिव भक्त हूं और मेरा मानना है कि किस्मत बहादुरों का साथ देती है। जय महादेव!’


‘क्‍या लगता है आपको, हम हीरो हैं या विलन?’

मेकर्स ने जो करीब 1 मिनट का ट्रेलर रिलीज किया है, उसमें ढेर सारा एक्‍शन है। अविनाश मिश्रा की गुंडों से मुठभेड़ है। ट्रेलर के आख‍िर में एक जगह इंस्‍पेक्‍टर अविनाश कैमरे की तरफ देखता है और पूछता है, ‘क्‍या लगता है आपको.. हम हीरो हैं या विलन?’


18 मई को रिलीज होगी ‘इंस्‍पेक्‍टर अविनाश’, सीरीज में शालीन भनोट भी

When and Where to watch Inspector Avinash: रणदीप हुड्डा के साथ इस वेब सीरीज में उर्वशी रौतेला, अमित स्‍याल, अभ‍िमन्‍यु सिंह, शालीन भनोट, फ्रेडी दारूवाला, राहुल मित्रा और अध्‍ययन सुमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सीरीज की कहानी भी नीरज पाठक ने ही लिखी है। यह सीरीज 18 मई को जियो स‍िनेमा पर स्‍ट्रीम की जाएगी। फिलहाल इसके ऊपर कोई सब्‍सक्रिप्‍शन नहीं है। यानी यह सीरीज ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के ऐप पर मुफ्त में देख सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button