मुख्य समाचार

सलमान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने सोमवार को दिखाया दम, कमाई 110 करोड़ पार, अब ‘पठान’ से तुलना!

किसी भी नई रिलीज फिल्म के लिए ओपनिंग वीकेंड के बाद पहला सोमवार काफी अहम होता है, जो ये तय करता है कि दर्शकों पर उस फिल्म को लेकर किस तरह का क्रेज है। आमतया वीकेंड पर थोड़ी अच्छी स्टारकास्ट वाली फिल्म चल ही जाती हैं। लेकिन किसी भी फिल्म की असली परीक्षा शुरू होती है पहले सोमवार से। सलमान खान की फिल्म ‘किसी की भाई किसी की जान’ की भी वो परीक्षा अब शुरू हो गई है, जो तय करेगा कि फिल्म का सफर कितना मजबूत रहने वाला है। हालांकि, फर्स्ट मंडे टेस्‍ट में सलमान खान की इस फिल्म को हरी झंडी मिल गई। ओपनिंग डे के मुकाबले सोमवार को ‘क‍िसी का भाई क‍िसी की जान’ की कमाई में 30% ग‍िरावट दर्ज की गई है, जो यही बताती है कि फिल्‍म का भविष्‍य अभी बढ़‍िया है।

फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने अपने पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पकड़ बरकरार रखी है। इस फ‍िल्‍म ने सोमवार को 9.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। रिलीज से पहले फिल्म की बेकार एडवांस बुकिंग ने डरा दिया था। जबकि प्री-ईद रमजान में र‍िलीज के कारण ओपनिंड डे पर भी कमाई कम रही थी। 21 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले द‍िन 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सलमान खान का जादू अभी बॉक्स ऑफिस पर लंबा चलने वाला है। चार द‍िनों में इस फ‍िल्‍म ने देश में 71.75 करोड़ रुपये कमा ल‍िए हैं। जबकि वर्ल्‍डवाइड कमाई 126 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

क्र‍िट‍िक्‍स ने क‍िया र‍िजेक्‍ट पर भाईजान के फैंस ने द‍िखाया दम

यह फिल्म की जगह सलमान खान का ही जादू है, जिसके लिए टिकट खिड़की पर भीड़ नजर आ रही है। क्योंकि फरहाद सामजी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को क्रिटिक्स और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर फिल्म और इसकी कहानी को लोगों ने रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन ये सलमान का चार्म ही है, जो लोगों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Holds Well On Monday: बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ‘किसी की भाई किसी की जान’ ने चौथे दिन यानी सोमवार को करीब 9.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। मेट्रो सिटीज़ के मल्टीप्लेक्स की बात करें तो कमाई का ये आंकड़ा पहले दिन की तुलना में 50% तक कम रही है। लेक‍िन स‍िंंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में सलमान का जलवा कायम है। द‍िल्‍ली-एनसीआर, यूपी, महाराष्‍ट्र, ब‍िहार, न‍िजाम/आंध्र प्रदेश जैसे मास सर्किट्स में कई जगहों पर फिल्‍म ने पहले दिन की तुलना में सोमवार को ज्‍यादा कमाई की है। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले वीकेंड पर करीब 62.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब सोमवार के आंकड़ों को मिला दें तो यह भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कुल 71.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन है।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Worldwide Collection: दूसरी ओर, वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में भी यह फिल्‍म फैंस के भरोसे बढ़‍िया कमाई कर रही है। sacnilk की र‍िपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म ने चार द‍िनों में व‍िदेशों में 36 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन क‍िया है। जबकि देश में 90 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन हुआ है। इस तरह Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने चार दिनों में वर्ल्ड वाइड 126 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

‘पठान’ ने पहले सोमवार को की थी 25 करोड़ रुपये की कमाई

हालांकि, अगर इस फिल्म की तुलना सलमान खान की कैमियो फिल्म ‘पठान’ से करें तो यकीनन ये निराशाजनक है। शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने पहले सोमवार को केवल देशभर में 25 करोड़ की कमाई की थी। वैसे ‘पठान’ के लिए एक्सटेंडेड वीकेंड था और पहले सोमवार को फिल्म की कमाई का छठा दिन था। कुल मिलाकर शाहरुख खान की इस फिल्म ने 6 दिनों में हिन्दी में 294-295 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। डायेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ ने केवल 5 दिनों में वर्ल्‍डवाइड का आंकड़ा 542 करोड़ रुपये पार कर लिया था। ऐसे में सलमान खान की इस फिल्म पर और बेहतर प्रदर्शन का एक प्रेशर जरूर नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button