खेल

रॉकेट बन सकता है अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड का शेयर, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd.) के शेयरों में आज तेजी आ सकती है। इसकी वजह यह है कि वेदांता की झोली में एक पावर कंपनी गिरने वाली है। वेदांत ने कर्ज में डूबी कंपनी मीनाक्षी एनर्जी (Meenakshi Energy) को 1440 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। इसके लिए 312 करोड़ रुपये अपफ्रंट भुगतान किया जाएगा जबकि 1,128 करोड़ रुपये मीनाक्षी एनर्जी द्वारा जारी सिक्योर्ड अनलिस्टेड एनसीडी के रूप में होंगे। मीनाक्षी एनर्जी का आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में 1,000 मेगावॉट का कोल बेस्ड पावर प्लांट है। इस कंपनी के खिलाफ सात नवंबर, 2019 को इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी। वेदांत ने इसके लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी।

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता का शेयर बुधवार को 2.08 फीसदी के तेजी के साथ 324.10 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 440.75 रुपये है जो इसने पिछले साल 11 अप्रैल को छुआ था। उसके बाद से इसमें करीब 25 फीसदी गिरावट आई है। इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69.69 फीसदी है जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 17.53 फीसदी और म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 2.1 फीसदी है।

कहां तक पहुंच सकती है कीमत
30 सितंबर, 2022 को खत्म तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड सेल्स 37351 करोड़ रुपये रही। यह पिछली तिमाही के मुकाबले 5.09 फीसदी कम है। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1808 करोड़ रुपये रहा। जानकारों का कहना है कि कमोडिटीज की कीमतें फिर चढ़ने लगी है। पिछले छह महीने में कॉपर की कीमत में करीब 20 फीसदी तेजी आई है। इसलिए वेदांत की कीमत 300 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 400 रुपये तक जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button