देश

6 सीटर बैटरी साइकिल बनाने वाले असद की कहानी:फिल्म ‘गोलमाल’ देखकर आया आइडिया, DUKE को बना चुके हैं इलेक्ट्रिक बाइक

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का 19 साल का अब्दुल्ला असद इन दिनों चर्चा में है। उसने 6 सीटों वाली साइकिल बनाई है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी इसके मुरीद हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘कुछ बदलावों के साथ इस गाड़ी को ग्लोबल लेवल पर काम में लाया जा सकता है। मैं हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट के आविष्कार को देखकर हैरान हो जाता हूं।’ एक बार चार्ज करने पर यह साइकिल 150 किलोमीटर तक चलती है।

असद का कहना है, ‘मैं 8 साल की उम्र से ही इनोवेशन कर रहा हूं। जब मेरी उम्र 13 साल थी, तब मैंने रिमोट वाली कार की बैटरी से टुल्लू मोटर बनाया था। आने वाले समय में सोलर एनर्जी और बैटरी से चलने वाला प्लेन बनाने का सपना है। इसे बनाने में करीब डेढ़ साल का समय लग जाएगा।’ 6 सीटों वाली साइकिल बनाने का आइडिया कैसे आया? इस सवाल के जवाब में असद कहता है कि अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल’ देखकर लगा कि ऐसी साइकिल बनानी चाहिए।

डीजल-पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों से आया आइडिया
असद ने बताया कि मैं मुबारकपुर लोहरा का रहने वाला हूं। माता-पिता यूनानी डॉक्टर हैं। इंटर पास करने के बाद मैंने आजमगढ़ से ITI की पढ़ाई की। अब दिल्ली से BCA कर रहा हूं। मेरे दिल में बचपन से ही कुछ अलग करने की चाह रहती है। इसीलिए मैं कुछ-न-कुछ करता रहता हूं।

जिस तरह से डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, उससे आम आदमी के लिए काफी मुश्किल हो रही है। लोगों की परेशानी को देखकर मेरे मन में विचार आया कि क्यों न ऐसी चीज बनाई जाए, जिससे लोग एक जगह से दूसरी जगह कम खर्च में जा सकें। काफी सोचने पर यह साइकिल बनाने का विचार मन में आया। फिर मैंने इस पर काम करना शुरू कर दिया। इस साइकिल को बनाने में एक महीने का समय लगा। साइकिल को बनाने में करीब 12 हजार रुपए खर्च आया। बनने के बाद 8-10 रुपए के खर्च में यह साइकिल पूरी तरह से चार्ज हो जाती है, फिर 150 किलोमीटर तक चलती है।

साइकिल बनाने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल कियामैंने साइकिल में पुरानी स्कूटर के पार्ट का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा 10 फीट के लोहे के दो पाइप, साइकिल की 6 सीटें, पैर रखने के लिए लोहे के टुकड़े (फंटी) का इस्तेमाल किया है। 1000 वॉट का हब मोटर और 1000 वॉट का कंट्रोलर लगाया है। इसके साथ ही लिथियम बैटरी लगाई है। हब मोटर चेन लेस है। इसलिए चेन और मेंटेनेंस की दिक्कत नहीं है। इससे पहले भी मैंने बहुत सारे प्रोजेक्ट बनाए हैं। 2 साल पहले पैडल वाली साइकिल बनाई थी, जो एक बार चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर तक चलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button