देश

बिना खर्च 600 एकड़ में बसा अलौकिक शहर:डिजाइनर 6वीं पास, मजदूरी करने वालों में बड़े उद्योगपति और जानेमाने लोग

प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी समारोह के लिए बिना एक पैसे खर्च किए अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज नगर का निर्माण किया गया है। एक माह तक चलने वाले इस समाराेह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस शहर का डिजाइन 6वीं पास श्री स्वरूप दास स्वामी जी ने किया है। इसको बसाने में मजदूर के रूप में दिखने वाले स्वयंसेवकों में कोई देश का का जाना माना उद्योगपति है तो विद्धान या नेता।

इस अलौकिक शहर की डिजाइन सबसे अधिक चर्चा में है। इसमें खास बात ये कि जरूरत की प्रमुख चीजें आपको ढूंढना नहीं पड़ता। वह खुद ब खुद आपको दिखाई दे जाता है। डिजाइन करने वाले 6वीं पास श्री स्वरूप दास स्वामी जी दिल्ली अक्षरधाम मंदिर को भी डिजाइन कर चुके हैं। गांधीनगर अक्षरधाम के डिजाइन में भी इसका प्रमुख योगदान था। वह कहते हैं कि उन्हें कंप्यूटर का कोई ज्ञान नहीं है। कागज पर पेंसिल से डिजाइन बनाते हैं। उनके लिए ये सबसे आसान होता है।

करोड़ों का शहर बसा, खर्च जीरो
अर्थात इस शहर में जो भी बन रहा है या आ रहा है… सब दान का है। जो भी लोग काम कर रहे हैं, वह सेवाभाव से ही है। 300 से अधिक किसानों और बिल्डरों के निस्वार्थ सहयोग से अधिग्रहित भूमि पर 50 हजार से अधिक हरि भक्तों की 2 महीनों की सेवा से इस नगर का निर्माण हुआ है। इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी नौकरी तक इस काम के लिए छोड़ दी। पूरा शहर इस हिसाब से बसाया गया है कि त्योहार खत्म होने के बाद इन सारी चीजों को दान कर दिया जाएगा। जिसकी जमीन है, उसे लौटा दिया जाएगा। ‘जीरो कॉस्टिंग’ कॉन्सेप्ट पर इतने बड़े पैमाने पर फेस्टिवल के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना तय माना जा रहा है।

स्वयंसेवकों में 5000 करोड़ के मालिक भी
शहर के लिए श्रमदान करने वालों में 5000 करोड़ की संपत्ति वाले अजमेरा परिवार की बहू गोराल अजमेरा भी शामिल हैं। काम के दौरान उन्हें हल्की चोट भी आईं, लेकिन फिर भी उन्होंने काम नहीं छोड़ा। इनके अलावा सूरत के डायमंड किंग लवजी बादशाह की बेटी, ज़ाइडस के विमल डेयरी के मालिक अनीश पटेल, सिंटेक्स के योगेश पटेल जैसे कई लोग शामिल हैं।

3 लाख एनआरआई समेत 55 लाख श्रद्धालु
महोत्सव में तीन लाख एनआरआई समेत 55 से 60 लाख लोग मौजूद रहेंगे। अहमदाबाद के सभी फाइव स्टार होटलों में से 90 फीसदी और अलग-अलग कैटेगरी के 70 फीसदी होटलों में कमरे बुक हो चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक 20 हजार से अधिक कमरों की बुकिंग हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button