खेल

फेवरिट शॉट ही बना सूर्यकुमार के लिए काल, यूं छक्के की जगह स्टंप्स पर मार बैठे गेंद

लखनऊ: खराब दौर से गुजरने के बाद मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोल रहा था। उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2023 में एक शतक भी जड़ा। हालांकि प्रचंड फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पूरी तरह से खामोश रहा। इतना ही नहीं बल्कि वह विकेट के पीछे अपना पसंदीदा शॉट खेलते हुए ही आउट हो गए, जोकि बहुत कम बार देखने को मिलता है। उनको युवा तेज तर्रार गेंदबाज यश ठाकुर ने अपने जाल में फंसाया।

यश के आगे नहीं चली सूर्य की दादागिरी

दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का 15वां ओवर लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से युवा गेंदबाज यश ठाकुर डाल रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर मिस्टर 360 कहलाए जाने वाले सूर्यकुमार यादव स्ट्राइक पर थे। सूर्य उस वक्त काफी धीमा खेल रहे थे। तो उन्होंने ऐसे में यश को टारगेट करने की कोशिश की। गौरतलब है कि वह यश की कुटाई करने के चक्कर में अपना विकेट ही गंवा बैठे।

सूर्यकुमार यादव को घुटने पर बैठकर विकेट के पीछे शॉट मारना काफी ज्यादा पसंद है। वह इस शॉट से खूब रन बनाते हैं। ऐसे में उन्होंने यश ठाकुर के ओवर की पहली गेंद पर वही स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। यश ने बड़ी चालाकी के साथ गेंद को काफी बाहर और धीमे रखा, जिसके चलते सूर्य गलती कर बैठे। सूर्य स्कूप शॉट खेलने के लिए इतने उतावले हो गए थे कि वह वाइड लाइन के करीब जितनी बाहर गेंद पर शॉट खेलने चले गए। ऐसे में उन्होंने स्कूप शॉट खेलते हुए गेंद को खुद ही अपनी स्टंप्स पर मार लिया और 7 रन बनाकर आउट हो गए। यादव इस मुकाबले में 9 गेंद पर केवल 7 रन ही बना पाए।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए। ऐसे में 178 रन के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ 172 रन ही बना पाई और 5 रन से मैच हार गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button