खेल

बल्ला नहीं भाज रहा गदा… टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने ठोका ताबड़तोड़ शतक

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर के विधर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।

जोकि अब तक इतना असरदार साबित नहीं हुआ। हालांकि जहां एक तरफ बीजीटी का रोमांच चरम पर है, तो वहीं दूसरी ओर रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज कहर बरपा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं रेड बॉल स्पेशलिस्ट मयंक अग्रवाल की जिन्होनें सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी के सेमीफाइनल में शतक जड़ महफिल लूट ली है।

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2022-23 का सेमीफाइनल मुकाबला सौराष्ट्र और कर्णाटक के बीच खेला जा रहा है। जिसमें कर्णाटक की शुरुआत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इतनी खास नहीं रही। लेकिन उनके कप्तान मयंक अग्रवाल ने टीम की डूबती हुई नैया को एक दमदार शतक जड़कर बचा लिया।
मयंक अग्रवाल के नाबाद शतक की मदद से कर्नाटक ने सौराष्ट्र के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए रणजी ट्रोफी सेमीफाइनल के पहले दिन पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन बनाए। इतना ही नहीं बल्कि मैच के दूसरे दिन भी मयंक 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से 148 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।

मैच की बात करें तो टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए गए कर्नाटक ने 40.3 ओवर में 112 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। ओपनर मयंक और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीनिवास शरत ने छठे विकेट के लिए 117 रन की अटूट साझेदारी करके पारी को संवारा। बहरहाल,मैच के दूसरे दिन खबर लिखने तक कर्णाटक 104.1 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 285 रन पर खेल रही है। सौराष्ट्र के लिए अब तक सबसे सफल गेंदबाज़ के डी पटेल रहे हैं। जिन्होनें 3 विकेट अपने नाम की हैं। वहीं युवा चेतन साकरिया ने भी 2 विकेट झटके हैं। जबकि चिराग जानी और प्रेरक मांकड़ को भी 1-1 सफलता मिली है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button