मुख्य समाचार

Gadar 2 का क्लाइमैक्स सीन मचाने वाला है धमाल, पाकिस्तानी फौज को धूल चटाता दिखेगा तारा सिंह का बेटा

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ इस वक्त अपने सीक्वल को लेकर चर्चा में है। सनी देओल एक बार फिर से एंग्री यंग मैन तारा सिंह के अंदाज में और अमीषा पटेल सकीना के रोल में दिखेंगी। हाल ही में शाहरुख खान की ‘पठान’ में पाकिस्तानी जनरल कादिर की भूमिका निभा चुके एक्टर मनीष वाधवा इस फिल्म में दमदार विलन की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म की कहानी देश के बंटवारे के 24 साल बाद की है, जिसमें पाकिस्तान आर्मी से जंग भी दिखाई जानेवाली है। ‘गदर 2’ की कहानी कुछ ऐसी होगी, जिसमें अब तारा सिंह यानी सनी देओल के बेटे की कहानी से फिल्म आगे बढ़ेगी।


फिल्म मे नेगेटिव रोल निभाने जा रहे एक्टर मनीष वाधवा ने भास्कर से हुई बातचीत में ‘गदर 2’ का पूरा प्लॉट सुनाया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में अमरीश पुरी ने अशरफ अली यादगार रोल निभाया था और चूंकि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं तो ऐसा नहीं है कि उनके रोल को रिप्लेस किया गया है बल्कि पार्ट 2 में उनका किरदार नहीं है।

‘गदर 2’ में पाकिस्तान वाला सीन फिल्माने के लिए लखनऊ में 50 दिनों की शूटिंग

Gadar 2 storyline: मनीष ने कहा कि अमरीश जी ने अशरफ अली के रोल को जिस तरह से निभाया है, उसकी तुलना नहीं हो सकती और यही वजह है कि उनके किरदार को इस फिल्म में रिप्लेस नहीं किया गया है। इस फिल्म में मनीष वाधवा पाकिस्तानी आर्मी के जनरल की भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ और महाराष्ट्र के अहमदनगर में पाकिस्तान वाला सेट तैयार किया गया है। ‘गदर 2’ में पाकिस्तान वाला सीन फिल्माने के लिए लखनऊ में 50 दिनों की शूटिंग हुई जबकि अहमदनगर में 25 दिनों का शेड्यूल रहा और अब भी शूटिंग चल रही है।

विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने एक्शन सीन्स का निर्देशन किया है

Sunny Deol Gadar 2 Action Scene: उन्होंने बताया कि फिल्म में एक्शन सीन्स को टीनू वर्मा और साउथ के रवि वर्मा की मदद से फिल्माया गया, जिन्होंने फिल्म ‘रईस’ के भी एक्शन सीन में मदद की थी। इन सबके अलावा विक्की कौशल के पिता शाम कौशल का भी फिल्म के एक्शन सीन्स में बड़ा योगदान है।


अब तारा सिंह का बेटा लड़ेगा पाकिस्तान की फौज से

मनीष ने ये भी बताया कि फिल्म में सनी देओल यानी तारा सिंह के बेटे की भूमिका निभा रहे उत्कर्ष से भी एक्शन सीन फिल्माया गया और पाकिस्तान के आर्मी जनरल की पूरी फौज के साथ एक्शन सीन है।

बेटे के प्यार के लिए जाएंगे दोनों सरहद पार

‘गदर 2’ की कहानी भी मूल रूप से प्यार की ही है लेकिन इस बार उत्कर्ष यानी चरणजीत का प्यार पाकिस्तान में है। बेटे के प्यार के लिए चरणजीत और तारा सिंह सरहद पार पहुंचते हैं। बताया जाता है कि फिल्ममेकर को इस फिल्म की शूटिंग के लिए देश की आर्मी से हथियारों की भी मदद मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button