मुख्य समाचार

ये होते हैं संस्कार…पपाराजी को देख रितेश-जिनिलिया के बेटों ने जोड़े हाथ, दिल हारे फैन्स

रितेश देशमुख और जिनिलिया देशमुख के दोनों बच्चे जब भी मम्मी-पापा के साथ एयरपोर्ट पर यहां कहीं भी नजर आते हैं तो वो पपाराजी को देखते ही हाथ जोड़कर नमस्ते बोलते हैं। वो जरा भी नखरे नहीं दिखाते और बेहद प्यार से पेश आते हैं। इसी संस्कार की हर कोई तारीफ करता है। रितेश और जिनिलिया ने जिस तरह से बच्चों की परवरिश की है और संस्कारों को बच्चों में पिरोया है, उसे देख सब तारीफ करते हैं। हाल ही जब रितेश और जिनिलिया दोनों बेटों-रियान और राहिल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, तो उनका अंदाज सबका दिल छू गया।

    पपाराजी को देखते ही रियान और राहिल ने उनके हाथ जोड़ लिए और हाथ जोड़े ही चलते रहे। Riteish Deshmukh और Genelia Deshmukh के बेटों का यह अंदाज देख लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और प्यार बरसा रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है, ‘बच्चे कितने क्यूट हैं। कितने अच्छे संस्कार दिए हैं। जब भी मीडिया देखते हैं, हाथ जोड़ लेते हैं यार। भगवान तुम पर आशीर्वाद बनाए रखे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बढ़िया, संस्कार बचपन से ही दिख जाते हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘परफेक्ट कपल है ये भाई बॉलीवुड का, औरों की तरह शो ऑफ थोड़ी करते हैं ये लोग।’


    इसलिए हाथ जोड़ते हैं रितेश-जिनिलिया के बेटे

    वहीं कुछ समय पहले जिनिलिया डिसूजा और रितेश से इसी को लेकर एक सवाल पूछा गया था। फिल्म ‘वेद’ के प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार ने पूछा था कि क्या वो अपने बच्चों से कहते हैं कि वो पपाराजी के सामने हाथ जोड़ने और नमस्ते बोलने के लिए कहते हैं? इस बारे में जिनिलिया ने कहा था, ‘रिस्पेक्ट में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं। यह एक ऐसी चीज है, जिसे लेकर मैं और रितेश काफी सजग हैं और बहुत ख्याल रखते हैं। हम लोगों के घर में भी जो भी लोग हैं और जो भी काम करते हैं, सभी को ‘मामा’ और ‘अंकल’ कहकर बुलाया जाता है। यही चीज हमने अपने बच्चों को भी सिखाई है।’


    पपाराजी को देख यह सवाल पूछते थे रितेश के बेटे

    जिनिलिया ने आगे कहा था, ‘रितेश से बच्चे कहते हैं कि बाबा ये लोग आपकी फोटोज क्यों ले रहे हैं? तो रितेश बोलते हैं कि यह हमारे काम के लिए है। हमने जो काम किया है, वो उसकी वजह से फोटो ले रहे हैं। पर आप लोगों ने अभी ऐसा कुछ नहीं किया। तो यह (हाथ जोड़कर नमस्ते बोलना) आपका उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने और शुक्रिया कहने का तरीका है, जो आपकी फोटो लेने आए हैं। मुझे ऐसा लगता है कि बहुत जरूरी है कि आप बच्चों को ये चीजें सिखाएं। ह्यूमन वैल्यू सिखाएं। वो ‘थैंक यू’ और ‘प्लीज’ भी कह पाएं, उन्हें यह सिखाना बहुत, बहुत जरूरी है।’

    रितेश-जिनिलिया ने 2012 में की थी शादी

    रितेश और जिनिलिया ने करीब 9 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में शादी की थी। साल 2014 में कपल ने बेटे रियान को जन्म दिया। दो साल बाद वो बेटे राहिल के पैरेंट्स बने। जिनिलिया ने बीच में कुछ साल के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब वह मराठी सिनेमा में एक्टिव हैं।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button