खेल

नए साल में शुरू होते ही चार परसेंट उछल गया यह बैंकिंग शेयर, पिछले साल लगाई थी 20% छलांग

मुंबई: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जिसकी ट्रेजरी, कॉरपोरेट, होलसेल और रिटेल बैंकिंग में मौजूदगी है। इसका मार्केट कैप करीब 38,000 करोड़ रुपये है और यह बैंकिंग सेक्टर से सबसे तेजी से उभर रहे प्लेयर्स में एक है। इस बैंक के लिए नए साल का पहला कारोबारी दिन शानदार रहा। बाइंग सेंटीमेंट के कारण ट्रेडिंग सेशन के पहले घंटे में ही इसके शेयरों में चार फीसदी से अधिक तेजी देखने को मिली। टेक्निकली इस शेयर में टेक्निकल चार्ट में वी-शेप्ड रिकवरी देखने को मिली है और पिछले छह ट्रेडिंग डेज में इसमें 20 फीसदी से अधिक तेजी आई है। इसका वॉल्यूम एवरेज से अधिक है और 10 दिन तथा 30 दिन के एवरेज वॉल्यूम से अधिक है।

अभी यह स्टॉक सभी मूविंग एवरेज और से ऊपर ट्रेड कर रहा है और सभी टाइमफ्रेम में इसमें तेजी दिख रही है। इसका MACD बुलिश क्रॉसओवर का संकेत दे रहा है जबकि इसका 14 दिन की अवधि का RSI (60.23) बुलिश टेरिटरी में प्रवेश कर चुका है। ये सारे संकेत टेक्निकली पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। दिलचस्प बात है कि लॉन्गर टाइमफ्रेम भी यही तस्वीर दिखाती है। इसमें जुलाई 2022 से ही मजबूत बाइंग इंटरेस्ट दिख रहा है। यह स्टॉक 52 हफ्ते के हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है। पिछले साल इसमें 20 फीसदी तेजी आई थी और इसने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया था। इसका मूमेंटम स्ट्रॉन्ग है और ट्रेडर्स को यह मौका नहीं चूकना चाहिए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button