खेल

ये सब पागलपन है! जब दिल्ली एयरपोर्ट पर अशनीर ग्रोवर का खराब हुआ मूड… फिर ऐसे छलका दर्द

नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) मतलब लंबी लाइन। भारत में एयरपोर्ट्स पर लाइन्स में इंतजार करना आम बात है। लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को कुछ ज्यादा ही समय इंतजार करना पड़ जाता है। यात्रियों को सिक्युरिटी चेक से गुजरने में करीब एक घंटा लग जाता है। आम हो या खास सभी के सामने यह समस्या एक जैसी है। ऐसी ही कुछ परिस्थिति दिल्ली एयरपोर्ट पर जाने माने एंटरप्रेन्योर-इन्वेस्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के साथ भी बनी। फिर क्या था। बेबाक अंदाज में अपनी बात कहने वाले ग्रोवर बिफर पड़े और कैसे यह समस्या हल हो, इसके लिए 3 सुझाव भी दे दिए। अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया सीजन-1 (Shark Tank India) के जज बनने के बाद से काफी चर्चा में रहते हैं।

पागलपन है इतना इंतजार

भारत पे के पूर्व को-फाउंडर ने गुरुवार को कुछ ट्वीट किये और अपना दर्द शेयर किया। उन्होंने बताया कि उन्हें एयरपोर्ट में एंट्री लेने के लिए 30 मिनट इंतजार करना पड़ा और यह पागलपन है। पूर्व शार्क टैंक इंडिया जज ने कहा कि दिल्ली के टर्मिनल 3 को पूरी तरह कायापलट की जरूरत है। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग प्रोसेस में तेजी लाने के लिए उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने इंटरनेशनल और बिजनस यात्रियों के लिए अगल गेट्स का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बोर्डिंग गेट और फ्लाइट के बीच 3 चेक्स को हटाया जाना चाहिए।

दिए ये 3 सुझाव

ग्रोवर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के पूरी तरह कायापलट की जरूरत है। सिर्फ एयरपोर्ट में एंट्री लेने के लिए 30 मिनट इंतजार करना पागलपन है। सुझाव 1. इंटरनेशनल और बिजनस यात्रियों के लिए अलग गेट्स हों। 2. टिकट/आईडी चेक करने के लिए गेट पर 2 लोग हों। (बोर्डिंग गेट और एयरक्राफ्ट के बीच 3 लोग बोर्डिंग पास क्यों चेक करते हैं? उन्हें हटाइए।) 3. कृपया चंडीगढ़ एयरपोर्ट से यूएस/कनाडा/यूके के लिए उड़ानें शुरू करें। दिल्ली एयरपोर्ट वास्तव में पंजाब एयरपोर्ट बन गया है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स पकड़ने के लिए यात्रियों का रोजाना पंजाब से दिल्ली आना सिर्फ संसाधनों की बर्बादी है।’

दिल्ली एयरपोर्ट ने दिया यह जवाब

दिल्ली एयरपोर्ट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अशनीर ग्रोवर को उनके सुझावों के लिए थैंक्यू बोला गया है। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया, ‘प्रिय अशनीर, अपना अनुभव और बहुमूल्य प्रतिक्रिया साझा करने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं। वर्तमान में, डिजीयात्रा सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल घरेलू यात्रियों के लिए लागू की गई है। हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारे पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए टर्मिनल एंट्री गेट, सिक्युरिटी काउंटर्स आदि पर अलग चेकपॉइंट हैं। हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि यात्रियों की संतुष्टि हमारे लिए हमेशा सबसे ऊपर है। यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हम हमेशा रचनात्मक तरीके से सुझावों पर काम करते हैं। हम भविष्य में आपको बेहतर सेवा प्रदान करना चाहते हैं।’ एयरपोर्ट की तरफ से किये गए ट्वीट में बताया गया कि शुक्रवार सुबह यात्रियों को टर्मिनल गेट्स पर 2 से 13 मिनट के इंतजार के बाद एंट्री मिल रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button