सीतामढ़ी में पोखर में डूबने से सगे भाई-बहन समेत तीन मासूमों की मौत, मिट्टी खोदने के दौरान हुआ हादसा

बाजपट्टी (सीतामढ़ी)। बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री फुलवरिया गांव में भाई-बहन समेत तीन मासूमों की पोखर में डूबने से मौत हो गई। तीनों दीपावली पर घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी काटने गए थे। उनकी उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है।
तीनों की पहचान बर्री गांव के जितेंद्र ठाकुर की पुत्री लाडली कुमारी (12), अशोक ठाकुर के पुत्र आदित्य कुमार (10) व पुत्री सोनी कुमारी (11) के रूप में हुई। बाजपट्टी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बच्ची को बचाने में दो और डूबे
बताया जाता है कि रविवार को एक ही टोले के तीनों मासूम दीपावली की साफ-सफाई के लिए गांव की चिमनी के पास पोखर में मिट्टी खोदने गए थे। पोखर किनारे से मिट्टी काटने के दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई, उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा गया और वह भी उसमें गिर गया।
इस दौरान उन दोनों को बचाने के लिए तीसरी बच्ची भी पानी में कूद गई और वह भी डूब गई। पास में भैंस चरा रहे कुछ लोगों ने देखा तो गांववालों को जानकारी दी। ग्रामीण जबतक पहुंचते तबतक तीनों डूब चुके थे। पोखर से तीन बच्चों के शव मिले। थानाध्यक्ष ने बताया कि मासूमों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उनके स्वजनों को सौंप दिया गया।