बिहार

घर लौट रहे दिग्गज मंत्री के ससुर की गाड़ी पर हमला, 15-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

चिरैया,(पूर्वी चम्पारण)। मोतिहारी से घर लौट रहे सूबे के विधि मंत्री डा. शमीम अहमद के ससुर की गाड़ी पर बुधवार की शाम सात बजे चिरैया थाने के बहुआरवा बाजार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिससे स्कॉर्पियो के चालक का सिर फट गया। वहीं गाड़ी के अंदर बैठे लोग भी चोटिल हो गए।

घटना के संबंध में बताया गया कि बहुअरवा बाजार पर किसी आर्केस्ट्रा संचालक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके कारण काफी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए थे। इसी क्रम में सूबे के विधि मंत्री डा. शमीम अहमद के ससुर की गाड़ी वहां पहुंची और हॉर्न बजाकर लोगों को रास्ता से हटने के लिए कहा। लेकिन वहां खड़े लोग नहीं हटे। फिर गाड़ी चालक ने अपना सिर बाहर निकाल लोगों को हटने के लिए कहा।

गाड़ी चालक के ऊपर लाठी से वार

इसी बात को लेकर वहां खड़े शरारती तत्व उग्र हो गए और गाड़ी चालक के ऊपर लाठी से वार कर दिया। जिसके कारण उसका सिर फट गया। फिर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद उपद्रवियों ने गाड़ी में बैठे विधि मंत्री डा. शमीम अहमद के ससुर सहित अन्य लोगों पर वार कर दिया।

जिससे सभी काफी चोटिल हो गए। किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से वे भागे। इसी बीच माधोपुर निवासी व पूर्व मुखिया अपनी बहन का इलाज कराकर मोतिहारी से लौट रहे थे।

अफरातफरी का माहौल

वहां विवाद होता देख बगल से निकलने की कोशिश की। इसी बीच उपद्रवियों ने उनके हाथ पर लाठी चला दी। जिसके कारण उनका हाथ फ्रेक्चर कर गया। इस बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में गाड़ी चालक व चिरैया थाना के लालबेगिया गांव निवासी विपिन बिहारी सहनी के पुत्र विकास कुमार के बयान पर पांच नामजद व 15-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस मामले में सपगाढ़ा गांव निवासी बिलट राय के पुत्र संजीत राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेंज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button