खेल

एक साल में 170 परसेंट चढ़ चुका है इस कंपनी का शेयर, क्या आपके पास है?

नई दिल्ली: स्टर्लिंग टूल्स लिमिटेड (Sterling Tools Limited) के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 170 फीसदी तेजी आई है। 19 अप्रैल 2022 के इसकी कीमत 153.8 रुपये थी जो 18 अप्रैल, 2023 को 415.75 रुपये पहुंच गई। यह कंपनी एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स (S&P BSE SmallCap Index) का हिस्सा है। इस स्टॉक ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके इनवेस्टमेंट की कीमत 2.7 लाख रुपये होती। फाइनेंशियल ईयर 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट रेवेन्यू कंसोलिडेटेड बेसिस पर 140.20 फीसदी की बढ़त के साथ 13.92 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट भी 70.42 फीसदी बढ़कर 207.83 फीसदी पहुंच गया। यह कंपनी अभी 38.3 गुना टीटीएम पीई के साथ ट्रेड कर रही है जबकि इंडस्ट्री का पीई 42.8 गुना है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी का आरओई 8.34 परसेंट और आरओसीई 9.97 फीसदी है। यह कंपनी ग्रुप बी स्टॉक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप 1,480 करोड़ रुपये है।


गुरुवार को यह स्टॉक 403 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 421.35 रुपये के उच्चतम और 403 रुपये के न्यूनतम स्तर तक गया। बीएसई पर इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 456.75 रुपये और न्यूनतम स्तर 116.05 रुपये है। स्टर्लिंग टूल्स लिमिटेड की स्थापना 1979 में हुई थी और इसने 1981 में कमर्शियल प्रॉडक्शन शुरू किया था। यह कंपनी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए हाई टेनसाइल कोल्ड फोर्ज्ड फास्टनर्स बनाती है। इसकी ऑटो इंडस्ट्री के हर सेगमेंट में मौजूदगी है। इनमें पैसेंजर वीकल, कमर्शियल वीकल, टू वीलर्स, फार्म इक्विपमेंट और ऑफ-रोडवेज शामिल हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button