खेल

तू बैकबोन जाट दी… शादी के बाद अनुष्का से कैसे रिश्ते, कोहली की जिंदगी का सबसे नाजुक मोड़

नई दिल्ली: ‘कभी-कभी, आप ये महसूस करते हैं कि जिंदगी में कुछ कदम पीछे लेना समझदारी होती है। क्योंकि आप यह समझने लगते हैं कि आपकी भलाई किन चीजों में हैं।’ ये कहना है विराट कोहली का। टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने आरसीबी के पॉडकास्ट में इस तरह के कई बड़े बयान दिए हैं जो सुबह से ही मीडिया में हलचल मचाए हुए हैं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर जब वह खराब दौर से गुजर रहे थे तब अनुष्का मेरी सबसे बड़ी ताकत थी।


कोहली ने ‘आरसीबी पॉडकास्ट’ पर, ‘उस समय अनुष्का मेरी सबसे बड़ी ताकत थी क्योंकि वह मेरे साथ रह रही थी और उसने बहुत करीब से देखा कि मैंने कैसा महसूस किया है… इस दौरान मेरे बचपन के कोच और परिवार के अलावा एमएस धोनी इकलौते व्यक्ति थे, जिन्होंने मुझसे संपर्क किया था।’ कोहली ने साथ ही कहा कि किस तरह धोनी का उनकी जिंदगी पर गहरा असर हुआ है। कोहली ने जब जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ दी, तब भी उन्होंने कहा था कि सिर्फ धोनी ने ही उन्हें संदेश (मैसेज) भेजा था।


दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर जब वह खराब दौर से गुजर रहे थे तब महेन्द्र सिंह धोनी इकलौते व्यक्ति थे, जिन्होंने उनसे बातचीत की थी। कोहली ने पिछले महीने चार-एकदिवसीय मैचों में तीन शतकीय पारी खेल अपनी पुरानी लय हासिल की। उन्होंने इससे पहले सितंबर 2022 में एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में शतक लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के तीन साल के सूखे को खत्म किया था। कोहली और धोनी के बीच मजबूत रिश्ता है। कोहली की ये बातें इसका तस्दीक करती हैं। कोहली ने 2008 से 2019 के बीच 11 साल तक धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है। उन्होंने रांची के करिश्माई क्रिकेटर को अपना हमेशा का ‘कप्तान’ बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button