रावण दहन देखने जाने के लिए इन रास्तों का करें उपयोग, चंडीगढ़ में दशहरा की धूम, ट्रैफिक पुलिस ने बदले कई रूट;

चंडीगढ़। आज पूरे देश में हर्षों उल्लास के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है। शाम में रावण का पुतला फूंका जाएगा। चंडीगढ़ के कई प्रमुख स्थलों पर रावण दहन कार्यक्रम होगा।
ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने कई मुख्य मार्गों के रूट में शाम के समय परिवर्तन किया है। यहां तक की रावण दहन के समय शहर के मुख्य बाजारों और स्थलों पर आयोजित किए जाने वाले मेला को देखते हुए भी ट्रैफिक पुलिस ने अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की है।
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
इससे लोग अपने वाहन यहां पार्किंग में खड़े कर त्योहार का लुत्फ उठा सके और पार्किंग व ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इस संदर्भ में पुलिस ने लोगों की सहुलियत के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक एडवाइजरी को ध्यान रखते हुए लोगों को इसका पालन करने की हिदायत दी है।
सेक्टर-17 परेड ग्राउंड आने वाले लोगों के लिए
सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में दशहरा का आयोजन देखने आने वाले लोगों के लिए सेक्टर-22 ए मार्केट, सेक्टर-22 बी मार्केट, सेक्टर-17 फुटबाल ग्राउंड, सेक्टर-17 नीलम सिनेमा के सामने और पीछली पार्किंग, और सेक्टर-17 बस स्टैंड की पार्किंग में लोग अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। दशहरा का आयोजन खत्म होने पर सेक्टर-17 आईएसबीटी चौंक से आने वाला ट्रैफिक उद्योग पथ पर मोड़ा जाएगा।
सेक्टर-17 व 18 लाइट प्वाइंट, अरोमा लाइट प्वाइंट, सेक्टर-18, 19, 20, 21 चौंक और क्रिकेट स्टेडियम की ओर से आइएसबीटी 17 बस स्टैंडचौंक की ओर आने वाले ट्रैफिक के लिए यह रास्ता शाम 5.30 से 6.30 बजे तक बंद रहेगा। इन रूट से आने वाले लोगों को दूसरे रूट का प्रयोग करने को कहा गया है।
सेक्टर-34 मेला ग्राउंड में दशहरा देखने जाने वाले लोगों के लिए
सेक्टर-34 के मेला ग्राउंड में दशहरा देखने आने वाले लोगों के लिए सब्जी मंडी ग्राउंड, श्याम माल के सामने खाली पार्किंग, लाइब्रेरी बिल्डिंग के सामने खाली पार्किंग और सेक्टर-34 के काम्पलेक्स पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
सेक्टर-34 व 35 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-34 फर्नीचर मार्केट टर्न की ओर जाने वालीसड़क शाम 5.30 बजे से सात बजे तक बंद रहेगी। पब्लिक को इस समय के दौरान यह रूट का प्रयोग करने की जगह दूसरा रूट का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
सेक्टर-46 दशहरा ग्राउंड में आने वाले लोगों के लिए
सेक्टर-46 में दशहरा देखने आने वाले लोगों के लिए सेक्टर की मेन मार्केट की पार्किंग, सेक्टर-46 सी की रेहड़ी मार्केट के सामने खाली ग्राउंड में और सेक्टर-46 डी के बूथ मार्केट के साथ खाली पड़ी पार्किंग में वाहन खड़े करने को लेकर निर्देश दिए हैं। सेक्टर-45 व 46 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-46 की ओर आने वाले ट्रैफिक रूट को शाम 5.30 से सात बजे तक बंद रखा जाएगा।