मुख्य समाचार

जब इस गंभीर बीमारी के कारण नरक बनी सुष्मिता सेन की जिंदगी, हर 8 घंटे में लेने पड़ते थे स्टेरॉयड

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने जब हाल ही यह बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था और एंजियोप्लास्टी करके स्टेंट लगाए गए हैं, तो फैन्स बुरी तरह घबरा गए। हर कोई एक्ट्रेस की सेहत जानने को बेताब हो गया। सुष्मिता के हार्ट अटैक की खबर ने फैन्स को बड़ा सदमा दिया है। सुष्मिता सेन पिछले कुछ साल से बहुत ही बुरे दौर का सामना कर रही हैं। साल 2014 में भी उन्होंने तब बहुत ही मुश्किलों भरा समय देखा था, जब उन्हें एक गंभीर बीमारी हो गई थी। सुष्मिता की हालत तब ऐसी हो गई थी कि उन्हें हर 8 घंटे में स्टेरॉयड लेने पड़ते थे। यही नहीं, इस बीमारी की वजह से सुष्मिता सेन फिल्म इंडस्ट्री से 4 साल के लिए गायब हो गई थीं।

Sushmita Sen ने इस बारे में 2020 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट में सुष्मिता सेन ने बताया था कि उस गंभीर बीमारी के कारण उनकी हालत कैसी हो गई थी और किस कदर वह खुद को हारा हुआ मानने लगी थीं। सुष्मिता सेन को Addison’s disease हो गई थी। इसकी वजह से एक्ट्रेस ने बहुत ट्रॉमा झेला था।

सुष्मिता सेन का दर्द- मैंने काला दौर देखा, ट्रॉमा झेला

सोशल मीडिया पोस्ट में सुष्मिता सेन ने उस बुरे दौर और झेली गई दिक्कतों के बारे में लिखा था, ‘सितंबर 2014 में एडिसन डिजीज होने के बाद ऐसा लगा जैसे मुझमें कुछ बचा ही नहीं। मुझसे लड़ने की क्षमता नहीं बची थी। बॉडी बुरी तरह थकान मान चुकी थी। अंदर बहुत गुस्सा और चिड़चिड़ाहट भर गई थी। आंखों के नीचे काले घेरे आ गए थे। मैंने 4 साल तक तो काला दौर देखा, उसे मैं बयां भी नहीं कर सकती। स्टेरॉयड का सब्स्टिट्यूड कॉर्टिसोल लेना पड़ा। बहुत साइड इफेक्ट्स झेले, जो मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। एक गंभीर बीमारी के साथ जीने से ज्यादा थकाने वाला और कुछ नहीं है।’

सेट पर चक्कर खाकर गिर पड़ी थीं सुष्मिता सेन

सुष्मिता ने वहीं एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह एक बंगाली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो सेट पर चक्कर खाकर गिर पड़ी थीं और बेहोश हो गईं। तब सुष्मिता को तुरंत ही अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह एडिसन डिजीज से जूझ रही हैं।


क्या है एडिसन डिजीज?

यह एक ऑटो इम्यून कंडीशन है, जिसमें शरीर हॉर्मोन्स बनाना बंद कर देता है। शरीर में किडनी के ऊपर एड्रेनिल ग्लैंड होती है, जो कोर्टिसोल और एल्डोस्टेरोन नाम का हॉर्मोन बनाती है। ये हॉर्मोन शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं और कई कामों में मदद करते हैं। लेकिन जब एडिसन डिजीज होती है तो ये हॉर्मोन नहीं बन पाते। इस वजह से काफी परेशानियां होती हैं।

सुष्मिता को सताने लगी थी चिंता

सुष्मिता सेन भगवान का शुक्र मानती हैं कि उन्हें बेस्ट मेडिकल हेल्प मिली और वह उस बीमारी से उबर पाईं। सुष्मिता जब इस बीमारी की गिरफ्त में थीं, तो उन्हें यह चिंता सताने लगी थी कि क्या वह बच पाएंगी? उनके बच्चों का क्या होगा? प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन जल्द ही वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में नजर आएंगी। वह फिलहाल इसकी शूटिंग कर रही थीं। ‘आर्या 3’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button