खेल

कौन हैं एम जगन्नाथ जिन्हें एलआईसी ने बनाया अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर, कितनी संपत्ती के हैं मालिक

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एलआईसी (LIC) ने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है। भारतीय जीवन बीमा नियम यानी एलआईसी (LIC) ने एम जगन्नाथ को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है। एम जगन्नाथ (M Jagannath) ने 13 मार्च 2023 से अपना पदभार संभाल लिया है। बता दें कि एम जगन्नाथ साल 1988 में एलआईसी से जुड़े थे। एम जगन्नाथ (M Jagannath) ने एलआईसी के अलग-अलग विभागों में काम किया और टीमों को सफलतापूर्वक लीड किया। कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एम जगन्नाथ ने जोनल मैनेजर के तौर पर काम किया है। क्या आप जानते हैं एम जगन्नाथ कौन हैं? एम जगन्नाथ की नेटवर्थ (M Jagannath Net Worth) कितनी है। आइए आपको बताते हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम जगन्नाथ कॉमर्स ग्रेजुएट हैं। उन्होंने मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा किया है। एम जगन्नाथ ने अपनी पिछली नियुक्तियों में एलआईसी के एर्नाकुलम, धारवाड़ और बैंगलोर डिवीजनों के प्रभारी वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के रूप में काम किया है। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंधक निदेशक के रूप में भी काम किया है। एलआईसी में एमडी (MD) के पद पर एम जगन्नाथ को कितनी सैलरी मिलेगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

    एमआर कुमार ने एलआईसी (LIC) के चेयरमैन के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है। अब सिद्धार्थ मोहंती अंतरिम चेयरमैन होंगे। अभी मोहंती कंपनी प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। पिछले सप्ताह एलआईसी (LIC) ने कहा था कि सरकार ने 14 मार्च से तीन महीने के लिए सिद्धार्थ मोहंती को एलआईसी के अंतरिम चेयरमैन के रूप में मंजूरी दे दी है।

    इधर एलआईसी के शेयर में आज गिरावट देखने को मिली है। एलआईसी के शेयर सुबह 585.05 रुपये के स्तर पर खुले थे। इसके बाद से इसमें गिरावट देखी गई। शेयर ने 575 रुपये का लो और 587.45 रुपये का हाई लेवल भी छुआ। दोपहर तीन बजे के करीब यह शेयर 580 रुपये के स्तर पर चल रहा था। पिछले पांच दिन से एलआईसी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button