खेल

कोटला में होगी चौकों-छक्कों की बारिश या फिर रहेगा स्पिनर्स का बोलबाला? पिच के साथ जानें मौसम रिपोर्ट

नई दिल्ली:आईपीएल 2023 का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 29 अप्रैल शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक इस सीजन दोनों टीमों का हाल एक सा रहा है। दिल्ली और हैदराबाद ने आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं। जहां हैदराबाद अंक तालिका में 9वें पायदान पर है तो दिल्ली सबसे नीचे 10वें स्थान पर। प्वॉइंट्स टेबल में अगर आगे बढ़ना है तो दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। वहीं जब इस सीजन दोनों टीमें हैदराबाद में मिली थी, तो दिल्ली ने 7 रन से बाजी मारी थी। वहीं अब एसआरएच इसका बदला जरूर लेना चाहेगी। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोचक मुकाबले में पिच और मौसम का क्या हाल रहने वाला है।

दिल्ली और हैदराबाद के मैच की पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अगर फिरोज शाह कोटला मैदान की पिच की बात करें, तो यह पिच आज तक किसी को समझ नहीं आई है। इस पिच पर कब क्या हो जाए किसी को अंदाजा नहीं। दिल्ली की पिच काफी ज्यादा धीमा खेलती है। यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। अगर दोनों में से कोई भी टीम एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाएगी तो हैरानी वाली बात नहीं होगी। छोटा मैदान होने की वजह से यहां रन भी खूब बनते हैं। चौकों-छक्कों की भी जमकर बारिश होती है। हालांकि अरुण जेटली स्टडियम की पिच का बाउंस सभ की समझ के परे रहता है। कभी इतना उछाल होता है कि गेंद कीपर को भी बीट कर जाती है। तो कभी गेंद इतनी नीचे रहती है कि बल्लेबाज को उसे खेलना ही लगभग नामुमकिन हो जाता है। दिल्ली और हैदराबाद में से जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है।

कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल

शनिवार को दिल्ली का मौसम थोड़ा सुहाना रह सकता है। आसमान में बादलों का ढकाव देखने को मिलेगा इस बात की संभावना है। वहीं 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान दिल्ली में 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस। इसके अलावा 44 प्रतिशत ह्यूमिडिटी देखने को मिल सकती है। जबकि 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी ऐसा भी माना जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि शनिवार को बारिश की संभावना भी राजधानी में जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button