खेल

महिला टी20 वर्ल्ड कप आज से, हरमनप्रीत कौर क्या कर पाएंगी शेफाली वर्मा वाला करिश्मा?

केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) टी20 वर्ल्ड कप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रेकॉर्ड छठी बार इस खिताब को जीतना चाहेगी। लेकिन, आज से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भारत और इंग्लैंड की टीमें उसके वर्चस्व को खत्म करने के लिए जोर लगाएंगी। इसमें कोई शक नहीं कि गत विजेता टीम एक बार फिर प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी और खिताब की दूसरी हैटट्रिक का लक्ष्य रखेगी।

कप्तान मेग लैनिंग और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली की वापसी से टीम और मजबूत हुई है। हालांकि बुधवार को प्रैक्टिस मैच में आयरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विपक्षी टीमों को हौसला दिया है कि इस टीम को भी पटकनी दी जा सकती है।

बल्लेबाजों पर होगा दारोमदार
भारतीय टीम को खासकर स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर से काफी उम्मीदें होंगी। शेफाली ने हाल ही में अपनी कप्तानी में अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया है। इससे सीनियर टीम का मनोबल भी बढ़ेगा। टीम के लिए गेंदबाजी हालांकि चिंता का सबब है। तेज गेंदबाजी विभाग में शिखा पांडे के अलावा किसी के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। दीप्ति शर्मा की स्पिन गेंदबाजी हाल के दिनों में प्रभावी रही है लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से भी मदद की जरूरत होगी।

इंग्लैंड भी कम नहीं
भारत ग्रुप-बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ है। इंग्लैंड की टीम भी इस फॉर्मेट में पिछले कई साल से काफी मजबूत रही है। हेदर नाइट के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम 2009 में शुरुआती सीजन की सफलता को दोहरते हुए खिताब जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी अंतिम चार में पहुंचने की दावेदार है। सोफी डिवाइन की अगुआई वाली टीम ने हाल ही में फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत का शेड्यूल
12 फरवरी Vs पाकिस्तान
15 फरवरी Vs वेस्टइंडीज
18 फरवरी Vs इंग्लैंड
20 फरवरी Vs आयरलैंड
ग्रुप-ए: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका
ग्रुप-बी: भारत, इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज

आज का मैच
साउथ अफ्रीका Vs श्रीलंका, रात 10:30 बजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button