खेल

1-2 नहीं 3-3 मिस्ट्री स्पिनर्स, मिलकर ढाया कहर, 9 विकेट चटकाकर बदला IPL का 16 साल पुराना इतिहास

कोलकाता: कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight riders) के स्पिनर्स ने मिलकर बीती रात आईपीएल का इतिहास बदलकर रख दिया। 16 सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी एक टीम के फिरकी गेंदबाजों ने नौ विकेट झटके हो। केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ मैच में एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन मिस्ट्री स्पिनर्स खिलाए। अनुभवी सुनील नरेन और युवा वरुण चक्रवर्ती के साथ डेब्यूटेंट सुयश शर्मा ने मिलकर आठ विकेट झटक दिए। इससे पहले स्पिनर्स ने एक पारी में कभी इतने विकेट नहीं चटकाए थे। दोनों पारियों को मिलाकर 12 विकेट फिरकी बोलर्स ने लिए, ये भी एक रिकॉर्ड है।

IPL की एक पारी में स्पिनर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • 9- KKR vs RCB, कोलकाता, 2023
  • 8 – CSK vs DC, वाइजैग, 2012
  • 8 – CSK vs RCB, चेन्नई, 2019
  • 8 – CSK vs DC, चेन्नई, 2019
IPL के एक मैच में स्पिनर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • 12 – KKR vs RCB, कोलकाता, 2023
  • 11 – KKR vs KXIP, कोलकाता, 2012
  • 11 – KKR vs DC, कोलकाता, 2018
  • 11 – CSK vs DC, चेन्नई, 2019


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 81 रन की शानदार जीत के बाद केकेआर के कप्तान नीतिश राणा ने रहमनुल्लाह गुरबाज (57 रन) और शार्दुल ठाकुर (68 रन) की बल्लेबाजी की तारीफ की। राणा ने मैच के बाद कहा, ‘गुरबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की और शार्दुल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। रिंकू सिंह ने भी ठाकुर का पूरा साथ दिया।’


राणा ने दिल्ली के लेग स्पिनर सुयश शर्मा के बारे में कहा, ‘वह दिल्ली का है, उसने शानदार गेंदबाजी की। हम सभी जानते हैं कि सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती कितने शानदार गेंदबाज हैं। आज का दिन परफेक्ट रहा।’ शार्दुल ठाकुर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजा गया जिन्होंने कहा, ‘शुरू में हम संघर्ष कर रहे थे। नहीं जानता कि इस तरह बल्लेबाजी कैसे कर पाया। नेट पर हम हमेशा इसका अभ्यास करते हैं। पिच अच्छी थी जो बल्लेबाजों के लिए मददगार थी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button