उत्तर प्रदेशमुख्य समाचारसामाजिक

मौनी बाबा महोत्सव की तैयारियों सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई :- डी एम बांदा 

महोत्सव के पूर्व आने वाले विभिन्न मार्गों के आवागमन की दृष्टि से गड्ढा मुक्त कराये जाय।

बांदा, 18अगस्त, 2023-जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माह दिसम्बर, 2023 को होने वाले मौनी बाबा महोत्सव की तैयारियों सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकरी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15, 16 व 17 दिसम्बर, 2023 को होने जा रहे मौनी बाबा महोत्सव सम्बन्धी सभी तैयारियों को करने के सम्बन्ध में जिन विभागों द्वारा बजट की मांग की जानी हो, उसकी मांग करने की कार्यवाही करें। महोत्सव परिसर की सफाई, टूरिस्ट काम्पलेक्स की पुताई, सफाई, बाथरूमों की मरम्मत एवं पानी की आपूर्ति, पूर्व निर्मित शौचालयों की सफाई/पुताई एवं मरम्मत जिला पंचायत राज अधिकारी को नये सिरे से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने महोत्सव में आने वाले विभिन्न मार्गों के आवागमन की दृष्टि से गड्ढा मुक्त कराये जाने का कार्य तथा जमुना अमरगंज सम्पर्क मार्ग का चैड़ीकरण कार्य, ग्राम सिमौनी मोड पर चैड़ीकरण कार्य एवं सीसी मार्ग के अवशेष कार्य को पूर्ण करने के निर्देश अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल कैम्प लगाये जाने के साथ ओपीडी संचालित रखने एवं चिकित्सकों की उपस्थिति रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि मेले में आने वाले श्रृद्धालुुओं को दृष्टिगत रखते हुए ए0आर0एम0 रोडवेज को गतवर्षों की भांति परिवहन व्यवस्था हेतु बस सेवा सुदृढ़़ करने और बसों की संख्या बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शान्ति एवं सुरक्षा, यातायात एवं अग्नि से बचाव हेतु एवं गतवर्ष की भांति पुलिस व्यवस्था, होमगार्ड, पी0आर0डी0 जवानों को पुलिस/ होमगार्डस/पी0आर0डी0/अग्निसमन द्वारा तैनात किया जाए। पुलिस चैकी से ग्राम सिमौनी तथा मौनी बाबा धाम से आई0टी0आई0 एवं पुलिस चैकी से ग्राम की ओर जाने वालेे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट हेतु नये विद्युत खम्भों की व्यवस्था करायी जाए। मेला ग्राउन्ड में भारत सरकार द्वारा पर्यटन विभाग के माध्यम से कराये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में उन्होंने अवशेष कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेला ग्राउन्ड/प्रदर्शनी ग्राउन्ड में गतवर्षों में निर्मित कराये गये सी0सी0 रोडों का नवीनीकरण कराया जाए। महोत्सव परिसर में पेयजल व्यवस्था हैण्डपम्प, पाइपलाइन, टैंकरों में टोंटी एवं स्टैण्ड पोस्ट के माध्यम से आवश्यकता अनुसार अधिशाषी अभियंता जल संस्थान द्वारा जलापूर्ति करायी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड द्वारा मनरेगा से कराये जाने वाले कार्य समय से मानक गुणवत्ता के अनुसार सुनिश्चित कर पूरा कराया जाए। भारत सरकार एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार सामाग्री व स्टाल तथा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी तथा वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत दुकानों की व्यवस्था सम्बन्धित विभागों के द्वारा लगाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी बबेरू को निर्देशित किया कि वाहन पार्किंग के स्थल पर शुल्क निर्धारण किया जाए, इसके लिए बोर्ड लगा दियेे जायें।अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया कि मोबाइल, ए0टी0एम0,बैंकिंग से सम्बन्धित तीन दिवसीय जिला स्तरीय लोन मेला लगवाना सुनिश्चित करें और ज्यादा से ज्यादा इसका प्र्रचार-प्रसार करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य,मौनी बाबा प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी, डी0सी0मनरेगा, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी बबेरू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button