खेल

6 और फिर 6… 9 खिलाड़ी घेरकर खड़े थे, नाथन लायन कर रहे थे बॉलिंग, फिर सचिन तेंदुलकर ने यूं निकाली हेकड़ी

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे लगभग 10 वर्ष हो गए हैं। इसके बावजूद अक्सर उनकी बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ ही जाता है। खाकसर तब जब टीम इंडिया मैदान पर किसी टीम के खिलाफ स्ट्रगल कर रही होती है। इंदौर टेस्ट में जब भारतीय सूरमा 109 रनों पर ढेर हुए तो मास्टर का 2013 का एक वीडियो वायरल होने लगा। हालांकि, इसकी एक और वजह उमेश यादव के दो छक्के भी रहे।


सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई में खेले गए टेस्ट में गजब की बैटिंग की थी। लगभग 40 वर्ष के सचिन के बल्ले में 18 वर्ष की धार देखने को मिल रही थी। उन्होंने पहली पारी में 81 रन बनाए थे और उनका विकेट नाथन लायन ने झटका था। दूसरी पारी में नाथन लायन और अपने अनुशासित खेल के लिए मशहूर सचिन तेंदुलकर का एक बार फिर आमना-सामना हुआ। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बैक टू बैक दो गेंदों में छक्के उड़ाकर इतिहास रच दिया था।


टेस्ट इतिहास में सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने पहली दोनों गेंदों पर छक्के लगाए हैं। फोफी विलियम्स ने 1948, सचिन तेंदुलकर ने 2013 और उमेश यादव ने 2019 में यह कारनामा किया है।
रिकॉर्ड के झरोखे से

दरअसल, भारत को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी तभी वीरेंद्र सहवाग को नाथन लायन ने कप्तान माइकल क्लार्क के हाथों कैच आउट कर दिया। वह 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर सचिन तेंदुलकर आए। लायन ने सचिन को आउट करने के लिए जाल बिछाया। विकेटकीपर और गेंदबाज के अलावा 7 फील्डरों को सचिन का कैच लपकने के लिए लगा दिए।


सचिन तो सचिन ही ठहरे। उन्होंने पहली दोनों गेंदों पर हवाई शॉट खेलते हुए लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर हवाई यात्रा के लिए भेज दिया। सचिन के तेवर देखकर हर कोई हैरान था। यहां आक्रामक फील्डिंग की वजह से तो सचिन ने छक्के लगाए ही थी, साथ ही पहली पारी में नाथन लायन की गेंद पर आउट होने का गुस्सा भी था। खैर, भारत ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था और सचिन ने अपना नाम अनोखे रिकॉर्ड लिस्ट में दर्ज करा लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button