खेल

मैथ्यू कुहनेमन मांग रहे थे टिप्स, रविंद्र जडेजा ने एक लाइन में दे डाला ये ‘गुरु ज्ञान’

इंदौर: मैथ्यू कुहनेमन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटकते हुए भारत को 109 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। कुहनेमन के विकेटों में भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे, जो मैच की शुरुआत में सीरीज में शीर्ष स्कोरर थे। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के अलावा दो छक्के उड़ाने वाले उमेश यादव को भी आउट किया।


कुहनेमन ने बाद में खुलासा किया कि उन्होंने रविंद्र जडेजा का अनुसरण किया था। यही नहीं, उन्होंने जडेजा से हुई इंटरेस्टिंग बातचीत के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- मैंने कहा क्या आपके पास मेरे लिए कोई टिप्स है? इस पर जडेजा ने तपाक से कहा- हां, श्रृंखला के अंत में….। कुहनेमन ने मजाक में कहा। उन्होंने आगे कहा- जिस तरह से वह अपनी क्रीज का उपयोग करते हैं और शायद दिल्ली में मैंने जो सबसे बड़ी चीज सीखी वह यही थी।


कंगारू स्पिनर ने कहा- वह अपनी लेंथ पर काम करते हैं। शायद यह मुख्य बात है कि मैंने अपने दूसरे टेस्ट में अपनी लेंथ पर काम किया। मैं जडेजा और अश्विन का बड़ा फैन हूं। मैंने देखा है कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में किस तरह से बॉलिंग की। इससे सीखकर मैंने इंदौर में विकेट झटके।

उल्लेखनीय है कि जिस पिच पर भारतीय सूरमा बल्लेबाज फेल रहे उसी पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उस्मान ख्वाजा ने हाफ सेंचुरी पूरी की तो अन्य ने भी छोटा लेकर महत्वूपर्ण स्कोर किया है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया अब बढ़ी बढ़त की ओर देख रहा है। अगर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट नहीं किया तो उसके लिए मुश्किल हो सकती है। भारत ने शुरुआती दोनों टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। इस तरह उसके पास 2-0 की बढ़त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button