खेल

अब रॉकेट बनेगा पेटीएम का शेयर! एयरटेल वाले सुनील मित्तल बड़ा दांव खेलने की तैयारी में

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। जल्दी ही इसकी पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) का शेयर रॉकेट बन सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) पेटीएम में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। वह अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट को पेटीएम के पेमेंट बैंक में मर्ज करके कंपनी में हिस्सेदारी ले सकते हैं। वह एयरटेल पेमेंट्स बैंक को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मर्ज करना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक यह डील स्टॉक्स में हो सकती है। साथ ही वह दूसरे होल्डर्स से पेटीएम के शेयरों को खरीद सकते हैं। अभी इस बारे में बातचीत शुरुआती दौर में है।


पेटीएम का इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था। इसके आईपीओ में कई खुदरा निवेशकों ने बढ़चढ़कर बोली लगाई थी। लेकिन यह शेयर कभी भी अपने इश्यू प्राइस के आसपास नहीं पहुंच पाया। पिछले साल नवंबर में 439.60 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद से इसमें करीब 40 फीसदी तेजी आई है। शुक्रवार को यह 2.72 फीसदी की तेजी के साथ 623.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी के प्रॉफिट में आने के संकेत दिखने लगे हैं। इस कारण से इसके शेयरों में तेजी आई है। तीसरी तिमाही में कंपनी का नुकसान कम हुआ है। कस्टमर्स की संख्या बढ़ने से उसके रेवेन्यू में तेजी आई है। अगर एयरटेल के साथ बात बनती है तो इससे कंपनी के शेयरों में आगे भारी तेजी आ सकती है।


क्या कहते हैं ब्रोकरेज

इस बारे में पेटीएम के एक ईमेल में कहा कि कंपनी का फोकस ऑर्गेनिक ग्रोथ पर है और अभी कंपनी इस तरह की किसी बातचीत में शामिल नहीं है। भारती एंटरप्राइजेज ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। पेटीएम की लिस्टिंग नवंबर 2021 में हुई थी। कभी यह देश का सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप था। कंपनी में जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप और चीन के ऐंट ग्रुप का निवेश है। मित्तल का पेमेंट बैंक छह साल पुराना है और इसके 12.9 करोड़ कस्टमर हैं। पिछले वित्त वर्ष में यह प्रॉफिट में आया था। ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए पेटीएम अपने प्रॉडक्ट्स की संख्या बढ़ा रहा है। आठ ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर को बाय या ओवरवेट रैंकिंग दी है। इसका 12 महीने का एवरेज प्राइस टारगेट 944.64 रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button