मुख्य समाचार

आशीष विद्यार्थी ने उंगलियां चाट-चाटकर खाया चाय रसगुल्ला, लोग बोले- सत्यानाश कर दिया

एक्टर आशीष विद्यार्थी बेहतरीन एक्टर हैं। सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। कभी लोगों को विलेन बनकर डराया है तो कभी कॉमिक रोल में हंसाया है। आजकल वह सोशल मीडिया पर व्लॉग और वीडियोज के चलते खूब छाए हुए हैं। वह अक्सर अपनी जिदंगी के किस्सों को व्लॉग के जरिए शेयर करते हैं। हाल में ही आशीष विद्यार्थी ने रसगुल्ला चाय का एक्सीरियंस किया। उन्होंने वीडियो बनाया और बताया कि ये गजब का कॉम्बिनेशन खाकर उन्हें कैसा लगा। वहीं सोशल मीडिया पर चाय और रसगुल्ले खाने के बारे में सुन फैंस को 440 वॉल्ट का झटका लगा है। फैंस गजब तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। आइए दिखाते हैं वीडियो।


आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने इंस्टाग्राम पर मिनी व्लॉग शेयर किया। इस दौरान वह कलकत्ता की यात्रा करते दिखे। वह एक दुकान पर पहुंचे जहां उन्होंने चाय के अंदर रसगुल्ला ट्राई किया। उन्होंने बताया कि इसे खाने का एक्सपीरियंस कैसा था। उन्होंने बताया कि वह कलकत्ता आए हैं और यहां बहुत तरह की चाय बनती है।


आशीष विद्यार्थी को पसंद आया चाय रसगुल्ला

फिर वह वीडियो में दिखाते हैं कि कैसे इस दुकान पर चाय में रसगुल्ला डालकर दिया जाता है। उन्हें ये चाय काफी पसंद आई।उन्होंने कहा कि ये बहुत ही टेस्टी है। फैंस भी इसे ट्राई कर सकते हैं। इस वीडियो को देख फैंस एक्टर से कहने लगे सर बस हमें तो माफ ही कर दीजिए। वहीं कुछ ने इससे तौबा तौबा किया तो कुछ बोले सर आपने तो चाय का सत्यानाश कर दिया।

आशीष विद्यार्थी के वीडियो को देख

आशीष विद्यार्थी की इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, माफ कर दो प्लीज। फिर एक ने कहा कि सर आजकल सोशल मीडिया पर चाय मैगी काफी वायरल है। वो भी ट्राई कीजिए। एक यूजर ने लिखा- आप कैसे इस पाप में भागेदारी हो सकते हो। यह चाय के साथ अत्याचार है, घोर अपराध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button