उत्तर प्रदेशदेशसामाजिक

Banda-राष्ट्रीय आजीविका मिशन/समूह की महिलाओं का तीन वर्ष से भुगतान लम्बित।

आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के माध्यम से प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपा:- शालिनी पटेल।

बांदा- जिला के ब्लॉक बिसंडा, बड़ोखर,नरैनी,तिंदवारी बबेरू, जसपुरा,कमासिन,महुआ का है राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिन महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई थी महिलाओं ने अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाया,भरपूर मेहनत किया इसके अलावा आवंटित कार्य एवं सामुदायिक शौचालय का कार्य भी सोपा गया था। लगभग तीन वर्ष से समूह की महिलाओं ने सरकार के द्वारा जो काम दिया गया था इस कार्य को हमने जिम्मेदारी से दायित्वों का निर्वहन किया है। समूह की महिलाओं ने बताया कि अब तक हमारा पारिश्रमिक नही दिया गया,स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संबंधित विभाग के अधिकारियों के लगभग ढाई वर्ष से चक्कर काट रही हैं लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के पति जो भी मजदूरी करके लाते हैं इस मजदूरी से हम सरकार का काम करें लेकिन सरकार हमारी ध्यान नहीं दे रही है। हमने जो मेहनत किया है उसकी मजदूरी समय से दे समूह की महिलाओं ने प्रधानमंत्री से मांग किया है कि हमारी मजदूरी का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।

अन्यथा की स्थिति में सन 2024 की लोकसभा चुनाव में हम वोट का बहिष्कार करेंगे और सरकार के द्वारा जो हमको कार्य दिया गया है उस कार्य को हम नहीं निभा पाएंगे अगर हम संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा हमको धमकी दी जाती है कि आपके ऊपर मुकदमा लिखवा देंगे और हमको अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाता है और समूह की महिलाओं ने एन आर एल एम मिशन के तहत काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी जल्द से जल्द भुगतान किया जाए एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की भी मांग की है और दो सप्ताह के अंदर समूह की महिलाओं की मजदूरी नही मिली तो समस्त महिलाएं इको गार्डन लखनऊ में अनशन करने के करेंगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी भारत सरकार एवं राज्य की उत्तर प्रदेश सरकार की होगी, ज्ञापन में शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ यूपी,रामबाई प्रजापति, चंद्रकाती पटेल,सीमा देवी,गुड़िया, सुशीला ,गोमती, श्यामा,आशा आदि उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button